शनिवार, 15 मार्च 2025

लखनऊ :दबंगों ने महिला से की अश्लीलता,विरोध पर मॉ बेटी को पीटा।||Lucknow:Bullies behaved obscenely with a woman, beat up mother and daughter when they protested.||

शेयर करें:
लखनऊ :
दबंगों ने महिला से की अश्लीलता,विरोध पर मॉ बेटी को पीटा।
नशेड़ियों ने युवती संग की अश्लीलता व छेड़छाड़,।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना कृष्णा नगर क्षेत्र के एलडीए कॉलोनी में कुछ नशेड़ी हुडदंगियों ने दुकान पर बैठी महिला को देख अश्लील हरकतें करने लगे । महिला के विरोध पर दबंगो ने महिला को पीटना शुरू कर दिया मां को पिटता देख बचाव में पहुंची बेटी को भी दबंगों ने पीटते हुए बीच सड़क पर पटक कर उसके कपड़े फाड़ दिए और अश्लील हरकत करते हुए छेड़छाड़ करने लगे, बेटी की चीख सुन बचाव में पहुंचे पिता को भी दबंगों ने जमकर पीटा जिससे युवती का पिता गंभीर रूप से घायल हो गया । पड़ोसियों ने घायल को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले गए । पीड़ित को अस्पताल ले जाता देख दबंग अस्पताल पहुंच गए और पीड़ित युवती संग छेड़छाड़ करने लगे । युवती के विरोध पर नशेबाज दबंगो ने पुलिस के ही सामने ही युवती को पीटना शुरू कर दिया पुलिस मूकदर्शक बनी रही।
विस्तार :
जानकारी के अनुसार कृष्णा नगर क्षेत्र के कानपुर रोड एलडीए कॉलोनी में जनरल स्टोर की दुकान संचालित करने वाली पीड़ित महिला की माने तो शुक्रवार दोपहर नशे में धुत कुछ युवक उसकी दुकान पर आए । खरीदारी के दौरान दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ और कहासुनी मारपीट में बदल गई । दोनों पक्षों ने एक दूसरे संग मारपीट का आरोप लगाते हुए स्थानीय कृष्णानगर थाने में मामले की लिखित शिकायत दी । दोनो पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है ।


पीड़ित महिला पुलिस पर लगाया तहरीर बदलवाने का आरोप :


पीड़ित दुकानदार महिला का आरोप था कि जब वह अपनी बेटियों व पति के साथ मामले की शिकायत लेकर थाने पहुचीं तो थाने में मौजूद महिला व पुरुष पुलिस कर्मियों ने होली के त्योहार की दुहाई देते हुए मुकदमा न लिखवाने की बात कहने लगे । उनकी बेटियां ने खुद के साथ हुई अश्लीलता व छेड़छाड़ का हवाला दिया तो महिला हेल्प डेक्स पर बैठी महिला पुलिस कर्मी ने उनकी बेटी को जबरन घसीट कर बन्द कर देने की धमकी देने लगी । पुलिस कर्मियों ने महिला के परिवार को डरा धमका कर अपने हिसाब से बोलकर जबरन तहरीर लिखवाया । पीड़िता ने पुलिस के रवैए से परेशान होकर मामले की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर करने की बात कही है ।