लखनऊ :
मारपीट के सूचना पर पहुची पुलिस खुद हो गई दबंगों की शिकार।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना बंथरा इलाके में शनिवार रात दो पक्षों में मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस को दबंगों ने घर के अंदर बंधक बना लिया। आरोपियों ने दरोगा, सिपाही को पीटते हुए वर्दी फाड़ दी।सूचना पाकर थाने से पहुची भारी फोर्स ने साथी पुलिस कर्मियों को मुक्त कराते हुए आरोपियों को थाने ले जाकर विधिक कार्रवाई किया।।
विस्तार:
सूत्रों के अनुसार थाना बन्थरा क्षेत्र पहाड़पुर निवासी रामजी पांडेय ने करीब 12 वर्ष पहले गांव के छेदा रावत से जमीन खरीदी थी। कुछ दिनों बाद छेदा की मौत हो गई। शनिवार को छेदा के बेटे पिंटू, सुनील और अनिल उस जमीन पर बाउंड्री वॉल करा रहे थे। जानकारी पर रामजी पांडे ने काम रोकने को कहा। इसी को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। लोगों ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत करा दिया। रात करीब 8-30 बजे फिर दोनों पक्ष आमने सामने आ गए और आपस में भिड़ गये। डॉयल 112 पर सूचना पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने समझाने की कोशिश की तो पिंटू और उसके भाई छत से गाली-गलौज करने लगे और हाथों में पत्थर लेकर मारने की धमकी देने लगे। यह देख बंथरा थाने का एक दरोगा और एक सिपाही घर में घुसकर उन्हें नीचे ला रहे थे। तभी आरोपियों और उसके घरवालों ने दरवाजा बंद कर दरोगा और सिपाही को जमकर पीटाई करते हुए वर्दी फाड़ दी।पुलिस को बंधक बनाकर मारपीट की सूचना पहुचने पर थाने से अतिरिक्त पुलिस फोर्स मौके पर पहुचकर साथी पुलिस कर्मियों को आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया।
इंस्पेक्टर राम सिंह ने बताया की दो पक्षों में बाउंड्री वाल को लेकर विवाद हुआ था। दोनों पक्षों को थाने पर लाया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के साथ मार पीट जैसी कोई भी घटना नही है।