लखनऊ :
होली के हुड़दंग का विरोध करने पर की पीटाई केस दर्ज।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना आशियाना क्षेत्र औरंगाबाद मे होली के दिन हुड़दंग का विरोध करना एक ब्यक्ति भारी पड़ गया। युवकों ने जमकर पीटाई कर भाग गए। घायल ने थाने पहुचकर लिखित शिकायत दर्ज किया है।
विस्तार :
थाना आशियाना क्षेत्र औरंगाबाद खालसा निवासी रूप लाल पुत्र रामदीन ने बताया कि होली की शाम अपने घर पर होली का त्योहार मना रहे थे उसी वक्त विपिन, लवकुश,रामबाबु, अंकुश काफी नशे में घर आ धमके और चारो आ कर भद्दी-भद्दी गाली देते हुए शोर मचाने लगे जिसका मेरे पिता रामदीन ने विरोध किया तो विपिन हाथ मे एक चाकू,और लवकुश इटा एवं राम बाबु हाथ मे (डण्डा) लेकर पिता रामदीन को बुरी तरह से मारने पीटने लगे पिता को बचाने मां दौड़ी तो उन्हे भी नही छोड़ा। लोगों को जुटने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। मारपी से पिता को काफी चोटे आयी है जख्मी हालत मे लोक बन्धु में भर्ती कराया गया जहाँ इलाज चल रहा है। पुलिस ने घायल रामदीन की पत्नी माधुरी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर उपद्रवियों की तलाश कर रही है।
अतः आप से निवेदन है। इन चारो के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें धन्यवाद प्रार्थी माधुरी (रामदीन की पत्नी) 78811XXXXX दिनांक 15/3/25 माधुरी नोट प्रमाणित किया जाता है कि मुकदमा उपरोक्त की कायमी व चिक किता मुझ का० अंकुर सिंह द्वारा सिवाय तकनीकि त्रुटि के कम्प्यूटर पर अक्षरशः अंकित की गयी।