लखनऊ :
साइबर जालसाजों ने सऊदी में भाई की गिरफ्तारी बत ट्रांसफर कराये डेढ़ लाख।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना कृष्णा नगर क्षेत्र के पवनपुरी अलीनगर निवासी सुशील कुमार पुत्र सिद्धू राम के अनुसार बीते 24 मार्च को उनके पास दो मोबाईल नम्बरो से फोन आया जिसे रिसीव करने पर कॉलर ने अपना नाम हाजी अबुलबकर बताते हुए कहा कि आपके भाई का वीजा रिन्युवल होना है। उनका 3 टोकन मिश हो गया है और उनको सऊदी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है आप आनलाईन डेढ़ लाख रुपये तुरन्त भेज दो नही तो आपके भाई को 6 माह की जेल हो जायेगी और सऊदी से जिंदा नहीं जा पायेंगे। इस फोन काल से हड़बड़ाए युवक ने गूगल पे,फोन पे और पेटीएम द्वारा कई बार में कॉलर को डेढ़ लाख रूपये ट्रांसफर कर दिए ।
आरोप है कि जब उसके भाई की कॉल वापस आई तो उसने बताया कि उसके साथ ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है | अपने साथ धोखेबाजी की जानकारी होने पर पीड़ित युवक ने साइबर सेल समेत कृष्णा नगर थाने पर शिकायत की है | पीड़ित युवक की शिकायत पर पुलिस ने आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है।