मंगलवार, 18 मार्च 2025

लखनऊ :होली के हुड़दंग में नशेड़ी ने तीन लग्जरी वाहनों को किया क्षतिग्रस्त।||Lucknow:During the Holi uproar, a drunkard damaged three luxury vehicles.||

शेयर करें:
लखनऊ :
होली के हुड़दंग में नशेड़ी ने तीन लग्जरी वाहनों को किया क्षतिग्रस्त।
पीड़ित वाहन स्वामियों की संयुक्त शिकायत पर जाँच में जुटी पुलिस।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना आशियाना क्षेत्र के नाबार्ड स्थित एक निजी कैफे के सामने बीते 14 मार्च की दोपहर होली के माहौल में हुड़दंगई कर आठ - दस की संख्या में युवको ने नशे की हालत में तीन लग्जरी चार पहिया वाहनों पर पत्थर फेक कर तोड़ फोड़ किया। पीड़ित वाहन स्वामियों ने थाने पर शिकायत की है 
विस्तार : 
जानकारी के अनुसार थाना आशियाना क्षेत्र के रेल विहार कॉलोनी निवासी अनंत सहाय पुत्र स्व ए के सहाय के अनुसार वह होली की दोपहर अपनी स्कार्पियो गाड़ी संख्या यूपी 32 पीआर 0717 से नाबार्ड स्थित एक कैफे के बाहर अपने साथी अतुल सिंह एवं अन्य मित्रो के साथ बातचीत कर रहे थे उन्ही के गाड़ी के आगे सेक्टर डी 1 निवासी अभिषेक साहू अपनी फार्चूनर गाड़ी के पास खड़े हो अपने मित्रो के साथ बात कर रहे थे इसी दौरान करीब आधा दर्जन से भी ज्यादा संख्या में आये युवको ने गाली गलौज करते हुए उपद्रव करना शुरू कर दिया और पत्थर उठा गाड़ियों के शीशे पर मारने लगे | हुड़दंग कर रहे युवको ने स्कार्पियो गाड़ी समेत फार्चूनर और स्कोडा कार को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया | वाहन स्वामियों ने संयुक्त रूप से आशियाना थाने पर शिकायत की है | इस हुड़दंगबाजी से लाखो रूपये का नुकसान हुआ है वहीं इस मामले में आशियाना चौकी प्रभारी अश्वनी कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले की शिकायत उन्हें मिली है जाँच के उपरांत मुकदमा दर्ज किया जाएगा |