शनिवार, 1 मार्च 2025

लखनऊ :नगर निगम की कूड़ा गाडी की टक्कर से पलटा ई रिक्शा,सवारी घायल।||Lucknow:E-rickshaw overturned after being hit by municipal garbage vehicle, passenger injured.||

शेयर करें:
लखनऊ :
नगर निगम की कूड़ा गाडी की टक्कर से पलटा ई रिक्शा,सवारी घायल।।
दो टूक : लखनऊ के थाना मानक नगर क्षेत्र रिंग रोड पर स्थित सीएमएस स्कूल के निकट बीते गुरुवार विपरीत दिशा से आ रही नगर निगम की कूड़ा गाड़ी ने ई रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दिया । जिससे ई रिक्शा पलट गया और उसमें बैठा बुजुर्ग गंभीर रूप से चोटिल हो गया । घटना को देख राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को देकर घायल को इलाज के लिए नजदीकी लोकबंधु अस्पताल भेजवाया जहां घायल की गंभीर हालत देख डाक्टरों ने ट्रामा रिफर कर दिया, जहां घायल का इलाज चल रहा है । घायल बुजुर्ग की बेटी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मानक नगर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है ।
विस्तार:
थाना प्रभारी मानक नगर अजीत सिंह ने बताया कि मूलरूप से जनपद उन्नाव के शांतिनगर स्थित रसूलाबाद मोहल्ले की रहने वाली पूजा चौरसिया पुत्री कृष्णपाल चौरसिया वर्तमान में बुद्धेश्वर स्थित आदर्श विहार कॉलोनी में रहती हैं । पूजा की माने तो उसके पिता उन्नाव के रसूलाबाद में पान की दुकान चलाते हैं ।
 बीती 26 फरवरी को सुबह 7 बजे उसके पिता रसूलाबाद से लखनऊ पान लेने आए थे । सुबह लगभग 10 बजे वह पान लेकर ई रिक्शे पर सवार होकर बुद्धेश्वर बस अड्डा जा रहे थे । उसी दौरान मानक नगर थाना क्षेत्र स्थित सीएमएस स्कूल के निकट विपरीत दिशा से आ रही नगर निगम का कूड़ा गाड़ी ने ई रिक्शे में जोरदार ठोकर मार दी, जिससे ई रिक्शा पलट गया । ई रिक्शा पलटने से उसके पिता सडक पर गिर कर गंभीर रूप से चोटिल होकर बेहोश हो गये । राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को देकर इलाज के लिए नजदीकी लोकबन्धु अस्पताल पहुंचाया । घायल की गंभीर हालत देख चिकित्सकों ने उन्हें ट्रामा सेन्टर रिफर कर दिया, जहाँ गंभीर अवस्था में घायल का इलाज चल रहा है । 
घायल की बेटी ने मामले की लिखित शिकायत थाने मे देकर मुकदमा दर्ज कराया है पुलिस अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुटी है।