मंगलवार, 11 मार्च 2025

लखनऊ :आर्यावर्त ग्रुप ऑफ एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन में आयोजित की गई फूलों की होली।||Lucknow:Flower Holi was organized at Aryavart Group of Educational Institutions.||

शेयर करें:
लखनऊ :
आर्यावर्त ग्रुप ऑफ एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन में आयोजित की गई फूलों की होली।
दो टूक : लखनऊ के आर्यावर्त ग्रुप ऑफ एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन में  मंगलवार को, होली के पावन पर्व के अवसर पर 'सुरभि प्रवाह फूलों की होली का आयोजन किया गया।
विस्तार:
कार्यक्रम का आरंभ डॉ स्नेह लता सिंह मुख्य संस्थापिका सरदार पटेल ग्रुप ऑफ एजुकेशनल इंस्टिट्यूशन एवं आर्यावर्त ग्रुप ऑफ एजुकेशन इंस्टिट्यूशन एवं श्लोक सिंह (वाइस चेयरमैन) डॉ राखी (चीफ एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर), डॉ निधि गुलाटी एवं डॉ संतोष कुमार सिंह (प्रिंसपल एआईटीएम) द्वारा कार्यक्रम के अधिष्ठात्री देव श्री राधा कृष्ण की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्पण द्वारा किया गया। संस्थान के छात्र छात्राओं द्वारा होली के विशेष अवसर पर तैयार किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। 

लखनऊ से आए संकीर्तन मंडली जिसका नेतृत्व  संजीव तिवारी प्रभु एवं सचेन्द्र प्रभु द्वारा किया गया। साज और आवाज के साथ हरि बोल और हरे रामा हरे कृष्णा महामंत्र के सामूहिक संकीर्तन के पश्चात होली के गीतों के साथ फूलों की होली खेलने का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर समस्त गणमान्य अतिथिगण, संस्थान के पदाधिकारीगण और इंस्टीट्यूट के छात्र छात्राएं शामिल हुए। प्रसाद वितरण के साथ आयोजन का समापन हुआ।