लखनऊ :
वलिदान दिवस पर भारत मां के वीर सपूतों को याद कर चढ़ाया पुष्प।।।
दो टूक : सिक्खी मेरी पहचान फाउंडेशन द्वारा शहीदी दिवस के अवसर पर रविवार कृष्णानगर स्थित संस्था के कार्यालय में माँ भारती के वीर सपूत शहीद ए आज़म सरदार भगत सिंह,शाहिद सुखदेव,शाहिद राजगुरु के चित्र पर माल्यार्पण कर भारत मां के शहीद वीर सपूतों की श्रद्धांजली देते हुए उनकी वीरता को याद किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्था के अध्यक्ष सरदार दिलप्रीत सिंह विर्क (डीपी) ने कहा कि लोगों को जागरूक कर हम सभी को माँ भारती की सेवा करनी चाहिए । संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सरदार लखविंदर पाल सिंह समेत सरदार भूपेंद्र सिंह पिंदा, सुरेंद्र पाल सिंह, कुलवंत सिंह, हरजीत सिंह सोखी, निरवैर सिंह,सुरिंदरपाल सिंह घई, अजीत सिंह चड्ढा,सुदीप सिंह, भूपेंद्र सिंह, सुरजीत सिंह, जसकरण सिंह, कुलदीप सिंह समेत संस्था के तमाम सदस्यों ने शहीदों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी । कार्यक्रम के अंत में संगठन के उपाध्यक्ष सरदार रणवीर सिंह कलसी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की ।