शनिवार, 8 मार्च 2025

लखनऊ :चार जुआरी चढ़े पुलिस के हत्थे,ताश और नगदी बरामद।||Lucknow:Four gamblers arrested by police, cards and cash recovered.||

शेयर करें:
लखनऊ :
चार जुआरी चढ़े पुलिस के हत्थे,ताश और नगदी बरामद।
दो टूक : राजधानी लखनऊ थाना पीजीआई क्षेत्र कल्ली पश्चिम इलाके मे मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने छापेमारी कर जुआ खेल रहे चारो लोगों को मौके से पकड़ लिया। वहीं जुआरियों के पास ताश के पत्ते और नगदी बरामद हुआ है। हिरासत मे लिए गए युवकों के विरुद्ध पुलिस ने अग्रिम विधिक कर्रवाई की।
विस्तार :
पुलिस के अनुसार थाना पीजीआई क्षेत्र कल्ली पश्चिम पुलिस चौकी इलाके के 
लोहिया कालोनी के पास सड़क के किनारे स्ट्रीट लाइट की रोशनी में बीते शुक्रवार की रात कुछ लोग हार जीत की बाजी लगा कर जुआ खेल रहे है इसकी सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मुखबिर खास की सहायता से सावधानी बरतते हुए मौके फर पहुचकर घेराबन्दी करते हुए चार लोगो को मौके से पकड़ लिया, शेष भागने मे कामयब रहे। पकड़े गए जुआरियों के पास से ताश के पत्ते और नगदी मिली।
पकडे गए युवकों से बारी बारी नाम पता पूछा गया व जामा तलाशी ली गयी तो पकड़े गये लोगो ने अपना नाम मुकेश कुमार निवासी बरौली खलीलाबाद थाना पीजीआई लखनऊ । राहुल गौतम  निवासी पंचमखेडा थाना पीजीआई। सुमित कुमार निवासी बरौली खलीलाबाद थाना पीजीआई।सचिन यादव निवासी ग्राम डलौना थाना पीजीआल लखनऊ के रहने वाले है। जिनके पास से कुल 6110 नगद एवं  ताश के 52 पत्ते बरामद हुआ है।
सभी को हिरासत मे लेकर अन्तर्गत धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत विधिक कार्रवाई की जा रही है।