लखनऊ :
फर्जी बैनामा कर लाखो रुपयों की ठगी रिपोर्ट दर्ज।।
दो टूक : लखनऊ के कृष्णानगर क्षेत्र में रहने वाली एक पीड़िता की नामजद शिकायत पर पुलिस अधिकारियो के निर्देश पर स्थानीय पुलिस ने धोखाधड़ी लाखो रुपयों की ठगी समेत अन्य संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की कार्यवाही में जुटी है।
विस्तार:
जानकारी के अनुसार थाना कृष्णा नगर क्षेत्र के विजय नगर स्थित मालवीय स्टेट में रहने वाली सुमन जायसवाल पत्नी संजीव जायसवाल की माने तो उन्होंने कृपाशंकर शुक्ला पुत्र रामचंद्र शुक्ला, ध्रुव नरायण यादव पुत्र भृगुराशन व उपेन्द्र यादव पुत्र ध्रुव नरायण यादव से विजयनगर के अलीनगर सुनहरा में 14 सौ वर्गफुट का प्लाट बैनामा किया । जिसे महिपाल पुत्र सुखराम ने कुटरचित तरीके से कराया । प्लॉट के बैनामे के उपरांत पीड़ित कब्जा लिए जाने लगा तो पता चला पुरी प्रकीया और रजिस्ट्री धोखा धड़ी कर बेइमानी किया गया है। पीड़िता का आरोप है कि इनलोगो ने गैंग बनाकर उनके भतीजे विशाल जायसवाल को भी अपनी जाल में फंसा प्लाट के नाम पर 15 लाख रुपये हड़प लिए थे पीड़िता ने धोखाधड़ी की शिकायत पुलिस उपायुक्त दक्षिणी से की थी।
इंस्पेक्टर पी के सिंह के अनुसार ऊंच अधिकारियो के आदेश पर आरोपितों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है पीड़िता के अनुसार आरोपितों ने उसके साथ फर्जी दस्तावेजों के आधार प्लाट के नाम पर 22 लाख रुपये की ठगी किये है |