शुक्रवार, 21 मार्च 2025

लखनऊ :जालसाजों ने क्रेडिट कार्ड से उड़ाई हजारों की नगदी।||Lucknow:Fraudsters stole thousands of rupees from credit card.||

शेयर करें:
लखनऊ :
जालसाजों ने क्रेडिट कार्ड से उड़ाई हजारों की नगदी।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के आशियाना क्षेत्र में रहने वाले बैंक खाताधारक के क्रेडिट कार्ड से जालसाजों ने ऑनलाइन हजारों रुपए की नगदी ट्रांसफर कर लिया । मामले की जानकारी होने पर पीड़ित ने साइबर सेल समेत स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दी । पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है ।
विस्तार:
जानकारी के अनुसार के थाना आशियाना क्षेत्र के एलडीए कॉलोनी सेक्टर - एच में रहने वाले अनमोल शर्मा की माने तो पीएनबी बैंक में उनका खाता है और उसी बैंक का क्रेडिट कार्ड उपयोग करते हैं । बीते 11 अक्टूबर को उन्होंने अपने क्रेडिट कार्ड का स्टेटमेंट निकाला तो जानकारी हुई कि जालसाजों ने उनके क्रेडिट कार्ड से लगभग 34 हजार रूपये अनाधिकृत रूप से ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिया है । मामले की जानकारी होने पर पीड़ित ने साइबर सेल समेत स्थानीय आशियाना थाने में लिखित शिकायत दी । पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है ।