लखनऊ :
दम्पत्ति पर आधा दर्जन युवको ने रंजिशन वांके से किया हमला।
दो टूक : लखनऊ के कृष्णा नगर क्षेत्र में होली पर्व पर पत्नी संग घर गए युवक को पड़ोसियों ने पुरानी रंजिश के चलते वांके से हमला कर जान से मारने की घमकी दे फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर आधा दर्जन हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुटी है।
विस्तार:
थाना कृष्णा नगर प्रभारी पी के सिंह ने बताया कि स्थानीय थाना क्षेत्र स्थित कच्ची बस्ती विशेश्वर नगर आलमबाग निवासी अनूप कुमार रावत पुत्र जगनबहादुर के अनुसार वह बीते 14 मार्च अपने घर लगभग 12.30 पत्नी सुनीता रावत के साथ घर होली खेलने गये थे। आरोप है कि उस दौरान उनके घर के द्वार पर भारत कुमार पुत्र जयकुमार और दीपक पुत्र गुड्डु अचानक गाली गलौज करने लगे। जिसका विरोध करने पर उक्त लोगों ने गाली-गलौज करने के साथ वांके से हमला करने के साथ विपक्षी सुधीर रावत पुत्र श्यामलाल रावत और उनके भाई सुजीत रावत और अमित रावत पुत्र रामलाल उनके घर पे आ के दरजवाजे पर ईटा मारा। जिसके पश्चात उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को कन्ट्रोल नम्बर पर दी। आरोप है कि पुलिस के कहने पर जब वह थाने पर शिकायत दर्ज कराने के लिए तो हमलावरों ने रास्ते में रोक जानमाल की धमकी देने लगे पीड़ित की शिकायत पर पुलिस आधा दर्जन नामजद लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुटी है।