लखनऊ :
तेज रफ्तार स्काँर्पियो हुई बेकाबू, डिवाइडर से टकराई,बाल बाल बचे सवार।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र उतरतिया बाजार में तेज रफ्तार सफेद रंग की स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर लगे बिजली के पोल से टकराने के बाद घूम गई, टक्कर इतनी तेज थी कि इसमें बैठे दो युवक बाहर आकर घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से एपेक्स ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनो छुट्टी दे दी।
विस्तार:
जानकारी के मुताबिक गाजीपुर थाना क्षेत्र के एचएल कॉलोनी में रहने वाले रूपेश अपने साढू ऋषी निवासी प्रेम नगर झाँसी और काॅलोनी में रहने वाले दोस्त राहुल के साथ बीते रविवार की रात पार्टी से वापस स्कॉर्पियो (यूपी 32 एजेड 6252) से घर लौट रहे थे । कि इस दौरान उतरेठिया बाजार में अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर लगे बिजली के पोल से टकराने के बाद घूम गई टक्कर इतनी तेज थी कि गाड़ी के अंदर बैठे दो लोग बाहर आ गए। सूचना पाकर मौके पर पहुची पीजीआई पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुँचाया,जहाँ पर प्राथमिक उपचार करने के बाद दूसरे दिन सुबह छुट्टी दे दी गई। सदस्य में सभी मामूली रूप से घायल हुए थे।