सोमवार, 17 मार्च 2025

लखनऊ :आईआईए लखनऊ चैप्टर कार्यकारिणी की हुई बैठक।||Lucknow:IIA Lucknow Chapter Executive Meeting held.||

शेयर करें:
लखनऊ :
आईआईए लखनऊ चैप्टर कार्यकारिणी की हुई बैठक।
◆बैठक के उपरांत संगीत संध्या व होली मिलन का हुआ आयोजन।
दो टूक : इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन लखनऊ चैप्टर द्वारा सोमवार देर शाम चैप्टर कार्यकारिणी समिति की बैठक समेत संगीत संध्या के बीच पारिवारिक होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन कानपुर रोड के बाराबिरवा स्थित होटल पिकैडीली के डॉन सभागार में बड़े ही धूमधाम से किया गया । कार्यक्रम में लखनऊ के विभिन्न बैंकों के वरिष्ठ अधिकारियो समेत यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के जोनल हेड राजेश कुमार व उत्तर प्रदेश प्रदूषण बोर्ड के अधिकारी और उपायुक्त उद्योग मनोज कुमार चौरसिया विशेष रूप से मौजूद रहे । आईआईए लखनऊ चैप्टर के परिवारिक होली मिलन कार्यक्रम में लखनऊ के सैकड़ों उद्यमी परिवारों ने प्रतिभाग किया । इस अवसर पर आईआईए लखनऊ चैप्टर के चेयरमैन विकास खन्ना ने आयोजन में पधारे अतिथियों को पुष्प गुच्छ, स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र भेंट कर उनका भव्य स्वागत करते हुए कार्यक्रम में सम्मिलित लोगों को होली की शुभकामनाएं दी ।  लखनऊ चैप्टर के चेयर मैन विकास खन्ना ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से जहां हम सब एक दूसरे के परिवारों से मिलते हैं, वहीं ऐसे मेल मिलाप से एक परिवार का दूसरे परिवार के प्रति पारस्परिक प्रेम बढ़ता है । उन्होंने कहा कि आने वाले कल में हम सदस्य परिवारों के लोग अन्य पारिवारिक कार्यक्रमों का आयोजन करते रहेंगे । कार्यक्रम के अंत में लखनऊ चैप्टर के चेयरमैन विकास खन्ना ने सभागार में मौजूद संगठन के सदस्यों, परिवारों व अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए सबके उज्ज्वल भविष्य की कामना कर होली की शुभकामनाएं दी । आयोजन का संचालन कर रहे संस्था के सदस्य श्रीप्रकाश आचार्य ने कार्यक्रम में शामिल लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की ।