बुधवार, 5 मार्च 2025

लखनऊ :लोकबन्धु हास्पिटल में कंगारू मदर केयर यूनिट की हुई स्थापना।।||Lucknow:Kangaroo Mother Care Unit established in Lokbandhu Hospital.||

शेयर करें:
लखनऊ :
लोकबन्धु हास्पिटल में कंगारू मदर केयर यूनिट की हुई स्थापना।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के कानपुर रोड़ पर स्थित लोकबंधु श्री राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय में बुधवार को कंगारू मदर केयर यूनिट की स्थापना की गई है। यह स्थापना इंडियन ऑयल कार्पोरेशन सीएसआर के सहयोग से विज्ञान फाउंडेशन द्वारा की गई है।
विस्तार : 
मिली जानकारी के अनुसार लोकबंधु श्री राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय में 
महिला दिवस के अवसर पर इंडियन ऑयल कार्पोरेशन सीएसआर के सहयोग से विज्ञान फाउंडेशन द्वारा कंगारू मदर केयर यूनिट की स्थापना की गई जिसका उद्घाटन इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के कार्यकारी निदेशक एवं राज्य प्रबंधक राजेश सिंह एवं लोकबंधु श्री राज नारायण संयुक्त चिकित्सालय के निदेशक डॉ  सरोज कुमार  द्वारा इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के श्री अतुल कपूर महाप्रबंधक मानव संसाधन चिकित्सा अधीक्षक डॉ अजय शंकर त्रिपाठी की उपस्थिति में किया गया। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के सहयोग से बेड, केएमसी चेयर,सभागार के लिए कुर्सियां मेज, व एलईडी टीवी प्रदान किया गया । मदर मिल्क बैंक के लिए आवश्यक सहयोग प्रदान किया गया।
उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के कार्यकारी निदेशक श्री राजेश सिंह ने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है।चिकित्सालय द्वारा मरीजों के लिए किए जा रहे  बेहतर प्रयास में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन अपने सीएसआर मद से जो संभव हो सकेगा निरंतर सहयोग करता रहेगा।अपने संबोधन में  श्री अतुल कपूर महाप्रबंधक मानव संसाधन सीएसआर ने कहा कि निश्चित तौर पर महिला दिवस के अवसर आज कंगारू मदर केयर यूनिट की शुरुआत बेहतर प्रयास है।इस कार्य के लिए चिकित्सालय के साथियों के साथ विज्ञान फाउंडेशन को शुभकामनाएं। इस मौके पर  चिकित्सालय निदेशक डॉ.  सरोज कुमार  ने इण्डियन ऑयल कॉरपोरेशन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि निश्चित तौर पर इंडियन ऑयल  कॉरपोरेशन का मै आभारी हूँ जिन्होंने चिकित्सालय को संसाधन प्रदान कर बेहतर बनाने में सहयोग प्रदान किया।इस क्रम में उन्होंने विज्ञान फाउंडेशन को भी धन्यवाद किया जिन्होंने वार्ड को बेहतर ढंग से सजाने तथा प्रदत सामग्री का संयोजन  किया।
इस मौके पर चिकित्साधीक्षक डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि इंडियन ऑयल कार्पोरेशन द्वारा पूर्व में भी चिकित्सालय को बेहतर संसाधन प्रदान किया गया तथा इस बार जो के एम सी वार्ड को बेहतर सहयोग प्रदान किया गया उसके लिए हम हृदय से आभारी है। विज्ञान फाउंडेशन के श्री रामायण यादव को भी धन्यवाद जिनके संयोजन में यह बेहतर परिकल्पना को साकार करने में चिकित्सालय को मदद मिली।विज्ञान फाउंडेशन का सहयोग चिकित्सालय को मिलता रहा है। डॉ त्रिपाठी ने इंडियन ऑयल कार्पोरेशन से नेत्र विभाग को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक संसाधन की बात रखी।
इस अवसर पर इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के श्री बी एल पाल,श्री संजीव राय,चिकित्सालय के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. नीलांबर झा,डॉ. अरुण तिवारी, सहित सभी स्टाफ उपस्थित रहा।