लखनऊ :
बीच बाजार मे मैनेजर ने सहकर्मी युवती को जमकर पीटा,मामला पहुचा थाने।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के मोहन लालगंज कस्बे के गोसाईगंज तिराहे पर शुक्रवार की शाम एक माल में काम करने वाले मैनेजर ने अपनी पत्नी संग मिलकर साथ में काम करने वाली महिला कर्मचारी को सरेबाजार मे जमकर पीटा। स्थानीय दुकानदारो व राहगीरो ने सरेराह युवती को पीटता देख विरोध जताते हुए आरोपी मैनेजर को पकड़कर पुलिस के हवाले किया। पीड़िता ने मैनेजर पर तीन साल तक शादी की बात छुपाकर यौन शोषण करने समेत अन्य गम्भीर आरोप लगाते हुए कार्यवाही के लिए कोतवाली मोहनलालगंज पुलिस को तहरीर दी है।
विस्तार :
जानकारी के अनुसार लखनऊ के थाना निगोहां क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती ने पुलिस से लिखित शिकायत करते हुए बताया कि लखनऊ के एक माल के गेमिंग जोन में नौकरी करती है गेमिंग जोन के मैनेजर ने अपनी शादी की बात छुपाकर उसे अपने प्रेम जाल में फंसाकर तीन साल तक यौन शोषण किया। जब उसे मैनेजर के विवाहित होने का पता चला तो उसने उसनकी पत्नी से पूरी बात बतायी। जिससे नाराज मैनेजर ने अपनी पत्नी संग मिलकर 19 फरवरी को अपने घर में बंधक बनाकर जमकर पीटा और मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद उसने मैनेजर से किनारा कर लिया। जिसके बाद भी मैनेजर उस पर सम्बंध बनाने के लिये दबाब बनाता था। बीते शुक्रवार को तबीयत खराब होने पर वो माल से घर जाने के लिये निकली ओर मोहनलालगंज कस्बे आ गयी, जहां उसे साधन में बिठाने के लिये भाई का दोस्त भी खड़ा था तभी मैनेजर अपनी पत्नी संग मौके पर आ धमके ओर सरेबाजार भद्दी भद्दी गालियां देते हुये उसे जमकर मारपीटा और जान से मारने की धमकी देने लगे। मौके पर जुटे लोगों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस मैनेजर को अपने साथ थाने लेकर गयी।
◆ मुस्लिम मैनेजर ने पहले ही हिन्दू लड़की से कर रखा है विवाह।।
पीड़िता की माने मुस्लिम समुदाय के मैनेजर ने पहले ही एक हिंदू लड़की से विवाह कर रखा है उसके बाद भी उसे धोखे में रखकर प्रेम जाल मे फंसाकर उसकी अस्मत के साथ भी मैनेजर ने खिलवाड़ किया और जब मैनेजर का झूठ सामने आया तो उसने उसकी पत्नी को करतूतो के बारे में बताया लेकिन पत्नी भी अपने पति को समझाने की बजाय बर्बरता पर उतर आयी और अपने पति के साथ मिलकर उसकी पहले भी पिटाई कर चुकी है शुक्रवार की शाम बीच बाजार मे सरेआम युवती की पीटाई कर अति कर दिया है।
फिलहाल पुलिस पीडिता की तहरीर पर मामले की छानबीन कर अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है।