सोमवार, 3 मार्च 2025

लखनऊ :इस्टाग्राम पर हुई मुलाकात,किया दुष्कर्म पहुच गया हवालात||Lucknow:Met on Instagram, raped and landed in jail.||

शेयर करें:
लखनऊ :
इस्टाग्राम पर हुई मुलाकात,किया दुष्कर्म पहुच गया हवालात।
आरोप शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने फिर इन्कार करने का है।
दो टूक : लखनऊ में रहने वाली युवती का सोशल मीडिया पर एक युवक दोस्ती दुखदायी साबित हुई। दोस्त ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया इसके बाद शादी करने सज इन्कार कर दिया। थाना कैसरबाग पुलिस ने वाराणसी के युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
विस्तार :
पुलिस के अनुसार पीड़िता ने स्थानीय कोतवाली कैसरबाग मे लिखित तहरीर देकर आरोप लगाया कि चन्द्रभान आर्या पुत्र मुंशीराम भारती निवासी ग्राम मोहनपुर बीरापट्टी, थाना बड़ा गांव, जनपद वाराणसी द्वारा पीड़िता से जरिये इंस्टाग्राम पर संपर्क किया और इंस्टाग्राम पर ही लागतार चैट करके पीड़िता को बहला फुसलाकर शादी का झाँसा देकर होटल में मिलने के लिये बुलाया और शादी का वादा करके शारीरिक शोषण किया, जब पीड़िता ने शादी के लिये कहा तो अपने वादे से मुकर गया और शादी करने से इंकार कर दिया।
पीड़िता की तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-208/2024 धारा 69/352 BNS पंजीकृत करके निरीक्षक शिव शंकर महादेवन द्वारा विवेचना प्रारम्भ की गयी। त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपित चन्द्रभान आर्या उपरोक्त की गिरफ्तारी के लिये प्रभारी निरीक्षक थाना कैसरबाग द्वारा एक टीम गठित की गई, पुलिस टीम द्वारा हरसंभव/अथक प्रयास करते हुए अभियुक्त चन्द्रभान आर्या  को दिनाँक 02/03/2025 को विजवासन के निकट, निरूला मार्ग पर, नई दिल्ली से गिरफ्तार कल लखनऊ लेकर आयी और दर्ज मुकदमे मे आरोपी चन्द्रभान आर्या के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुये जेल भेज दिया गया।