शनिवार, 1 मार्च 2025

लखनऊ :रमजान माह की शुरूआत पर मिलन समारोह का आयोजन।||Lucknow:Milan ceremony organized on the beginning of Ramzan month.||

शेयर करें:
लखनऊ :
रमजान माह की शुरूआत पर मिलन समारोह का आयोजन।
◆कार्यक्रम आयोजक ने सभी को अंगवस्त्र देकर किया सम्मान ।
दो टूक : लखनऊ के कृष्णा नगर क्षेत्र अरबानिया रेस्टोरेन्ट आर बी टावर द्वितिय तल पर रमजान माह के चॉद दिखाई देने पर  निदेशक पीर मोहम्मद तथा प्रबन्धक शान हाशमी ने कार्यक्रम का आयोजन किया। रमजान माह की शुरूआत पर समाज सेवकों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया और पाक माह मे सभी के लिए दुआएँ की।
रमजान माह के प्रारम्भ होने पर अरबानिया रेस्टोरेन्ट के मालिक पीर मोहम्मद ने रेस्टोरेंट मे मिलन समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मन्त्री नसीमुद्दीन सिद्धीकी, अवध वृन्दावन डेवलपमेन्ट एसोशिएसन के अध्यक्ष एस के द्विवेदी , खरिका वार्ड प्रथम के पूर्व पार्षद उपविजेता मो० शकील , अधिवक्ता शहीद सिद्दकी , जनाब अली , संवेदना संगठन की अध्यक्ष अनामिका यादव सहित सभी अतिथियो को फलाहार एवं मिष्ठान खिलाकर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दिया । इस अवसर पर एक दूसरे से गले मिलकर रेस्टोरेन्ट के प्रबन्धक एवं निदेशक को तहे दिल से धन्यवाद एवं आभार प्रगट किया ।
◆ वही अवध वृन्दावन डेवलपमेंट एसोशिएसन के अध्यक्ष ने वृन्दावन योजना सेक्टर पॉवर हाउस के उप - विभागीय अधिकारी अभिषेक दूबे को डायरी देकर सम्मानित किया। ।