मंगलवार, 25 मार्च 2025

लखनऊ :परिवहन विभाग में दी जाने वाली आंनलाइन सेवाऐं,जन-जागरुकता।||Lucknow:Online services provided in the Transport Department, public awareness.||

शेयर करें:
लखनऊ :
परिवहन विभाग में दी जाने वाली आंनलाइन सेवाऐं,जन-जागरुकता।।
◆कामो में पूर्ण पारदर्शिता व सुगमता लाने हेतु विभाग मे हेल्प डेस्क ।।
दो टूक : उत्तर प्रदेश संभागीय परिवहन विभाग द्धारा दी जा रही आंनलाइन सुविधाओं को लेकर विभाग जन जागरूकता अभियान के तहत आम जन तक जानकारी पहुचा रहा है इसी क्रम मे मुख्यालय के परिसर हाल में मुख्य गेट के पास हेल्प डेस्क (help desk) स्थापित किया गया है।साथ ही ऑनलाइन आवेदन किये जाने की प्रक्रिया से भी अवगत कराया जा रहा है।
विस्तार:
संभागीय परिवहन अधिकारी लखनऊ संजय कुमार तिवारी ने बताया कि संभागीय, उप संभागीय परिवहन कार्यालय, लखनऊ में परिवहन विभाग द्वारा दी जाने वाली सेवाओं को पूर्ण पारदर्शिता व सुगमता पूर्ण उपलब्ध कराये जाने के दृष्टिगत कार्यालय परिसर हाल में मुख्य गेट के पास हेल्प डेस्क (help desk) स्थापित किया गया है, जिरा पर तैनात कर्मचारी द्वारा कार्यालय में आने वाले आवदेकों ,सम्मानित नागरिको को उनके कार्य में सहायोग प्रदान किया जायेगा।
 साथ ही ऑनलाइन आवेदन किये जाने की प्रक्रिया से भी अवगत कराया जायेगा।
         सोशल मीडिया, बैनर, पोस्टर के माध्यम से आग जनमानस से पूर्व में यह अपील की गयी है कि परिवहन विभाग द्वारा दी जाने वाली फिसलेस सेवाओं को प्राप्त करने के लिये घर बैठे या किसी जन सुविधा केन्द्र से परिवहन विभाग के बेवसाइट parivahan.gov.in. पर आवेदन करके प्राप्त करें। इसके लिये कार्यालय आने की कोई आवश्यकता नही है। उक्त के अतिरिक्त जिन सेवाओं के लिये कार्यालय आना अनिवार्य है, उन सेवाओं के लिये परिवहन विभगा की बेवसाइड parivahan.gov.in. पर अपने घर से या किसी जन सुविधा केन्द्र से आवेदन कर कार्यालय के संबंधित पटल पर संबंधित कर्मचारी से सम्पर्क करें। यदि कोई भी व्यक्ति आपको गुमराह करता है तो उसकी सूचना सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) लखनऊ के कार्यालय मे मिलकर या उनके मोबाइल नम्बर-8005441031 परा अवश्य दें।
 ◆बताते चले कि- जिलाधिकारी, लखनऊ महोदय द्वारा दिनांक 07-03-2025 को किये गये औचक निरीक्षण के दौरान आरटीओ कार्यालय मे संचालित सीसीटीसी कैमरों में संदिग्ध व्यक्तियों फोटोग्राफ उपलब्ध कराये जाने के निर्देश के क्रम में अपर नगर मजिस्ट्रेट 3. लखनऊ, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) लखनऊ एवं संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक) के सहायोग से सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के अवलोकन के उपरान्त बार-बार कार्यालय आने वाले संदिग्ध चिन्हित व्यक्तियों की फोटोग्राफ जिलाधिकारी, लखनऊ महोदय को प्रेषित की गई थी। 
 जिलाधिकारी लखनऊ महोदय द्वारा अपने संख्या-126,ओएसडी, 2025 दिनांक 21-03-2025 द्वारा फोटोग्राफ में चिन्हित संदिग्ध व्यक्तियों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही कराये जाने के निर्देश दिये गये है। उक्त प्रदत्त निर्देशों के अनुपालन में इस कार्यालय द्वारा सीसीटीसी कैमरों में संदिग्ध व्यक्तियों की कुल 30 फोटोग्राफ प्रभारी निरीक्षक, सरोजनीनगर, लखनऊ को इस आशय के साथ प्रेषित की गयी है कि संबंधित व्यक्तियों के विरूद्ध 1/2/मारतीय न्याय संहिता के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज करते हुये उनके विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
आंनलाइन दी जाने वाली सेवाएं-