शुक्रवार, 21 मार्च 2025

लखनऊ :विश्व जल दिवस पर नवयुग कन्या महाविद्यालय में जन जागरूकता कार्यक्रम।||Lucknow:Public awareness program at Navyug Kanya Mahavidyalaya on World Water Day.||

शेयर करें:
लखनऊ :
विश्व जल दिवस पर नवयुग कन्या महाविद्यालय में जन जागरूकता कार्यक्रम।।
दो टूक : नवयुग कन्या महाविद्यालय,राजेंद्र नगर लखनऊ की 19 उत्तर प्रदेश गर्ल्स बटालियन एनसीसी विंग के तत्वाधान में विश्व जल दिवस के उपलक्ष में जागरूकता कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गयाI
विस्तार:
विश्व जल दिवस 22 मार्च को मनाया जाता है। इसका उद्देश्य विश्व के सभी देशों में स्वच्छ एवं सुरक्षित जल की उपलब्धता सुनिश्चित करवाना है साथ ही जल संरक्षण के महत्व पर भी ध्यान केंद्रित करना है। इसी क्रम मे शुक्रवार को कालेज मे आयोजित
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में 19 उत्तर प्रदेश गर्ल्स बटालियन एनसीसी के कमांडिंग आफिसर कर्नल दीपक कुमार तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रशासनिक अधिकारी मेजर दिव्या शर्मा उपस्थित रहीं I कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय ने की I
कार्यक्रम का विशेष आकर्षण।
कर्नल दीपक कुमार ने महाविद्यालय की एन.सी.सी. अधिकारी मेजर (डॉ.) मनमीत कौर सोढ़ी को 33 वर्षों की असाधारण सेवा, सार्थक कर्तव्य निष्ठा, नेतृत्व और कार्य दक्षता का परिचय देने तथा सेना में अन्य लोगों के लिए उदाहरण प्रस्तुत करने पर सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी का प्रशंसा पत्र प्रदान किया I 
मेजर (डॉ.) सोढ़ी की उपलब्धि इस मायने में अनूठी है कि वह पहली और एकमात्र एन.सी.सी. अधिकारी हैं जिन्हें इस प्रतिष्ठित सम्मान से विभूषित किया गया है I 
इस अवसर पर कर्नल दीपक कुमार ने कॉलेज की एनसीसी गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए कैडेट्स को सदैव लक्ष्य केन्द्रित होकर आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया I मेजर सोढ़ी को उनकी उत्कृष्ट कर्तव्य निष्ठा के लिए बधाई देते हुए एनसीसी बटालियन, मुख्यालय और निदेशालय के लिए एक विशिष्ट उपलब्धि बताया I
प्राचार्य प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय ने महाविद्यालय की एनसीसी विंग को विद्यालय के लिए अत्यंत उपयोगी संगठन बताते हुए प्रसन्नता व्यक्त की की महाविद्यालय के लिए अत्यंत गर्व का विषय है कि एनसीसी अधिकारी मेजर (डॉ.) सोढ़ी को यह अति विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त हुई है उन्होंने मेजर डॉ मनमीत कौर सोढ़ी के समर्पण भाव की सराहना करते हुए जल के महत्व को भी समझने के लिए प्रेरित किया और इस बात पर भी बल दिया कि हमें प्राकृतिक स्रोतों का अत्यधिक दोहन नहीं करना चाहिए और उसके संरक्षण का सदैव प्रयास करना चाहिए I
जल है तो कल है।
- इस उद्देश्य से विश्व जल दिवस के उपलक्ष्य में कैडेट सिद्धि यादव, लक्षिका किशोर, वर्तिका सक्सेना, आस्था त्रिपाठी, प्रीति कुमारी, गरिमा तिवारी, तेजस्विनी गुप्ता, शीलू रावत, रिया लालवानी और दिव्या  बर्थवाल ने नुक्कड़ नाटिका के द्वारा जल के महत्व को दर्शाया और इस बात पर चिंता व्यक्त की कि हम सबकी लापरवाही से भूजल स्तर गिरता जा रहा है,नदियां सूख रही हैं I हमें पानी के महत्व का समझना होगा और पानी की बर्बादी को रोकने और इसके जरिए होने वाली समस्याओं के समाधान के लिए सभी को प्रेरित करना होगा I सभी के सहयोग अर्थात जन भागीदारी से ही यह कार्य संभव हो सकता है सभी कैडेट्स को पुरस्कृत भी किया गया I
कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर सुषमा त्रिवेदी तथा डॉ. विनीता सिंह ने किया I 
धन्यवाद ज्ञापन करते हुए मेजर (डॉ.) मनमीत कौर सोढ़ी ने उपस्थित सभी का आभार व्यक्त करते हुए इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि अपने कार्य स्थल पर इस अति विशिष्ट उपलब्धि को प्राप्त करना एक यादगार पल है I
कार्यक्रम में 19 बटालियन से हवलदार रिगजिन समेत बड़ी संख्या में महाविद्यालय की प्रवक्ताएं एवं एनसीसी कैडेट्स उपस्थित रहे I एनसीसी गान एवं भारत माता की जय के उद्घोष के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ I