बुधवार, 19 मार्च 2025

लखनऊ :वृन्दावन योजना में स्वास्थ्य कर्मी के घर दिनदहाड़े लाखों की चोरी रिपोर्ट दर्ज।||Lucknow:Report filed of theft worth lakhs in broad daylight from the house of a health worker in Vrindavan Yojna.||

शेयर करें:
लखनऊ :
वृन्दावन योजना में स्वास्थ्य कर्मी के घर दिनदहाड़े लाखों की चोरी रिपोर्ट दर्ज।।
◆ पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने की जांच।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना वृंदावन योजना सेक्टर दस पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर मंगलवार को दिनदहाड़े चोरो ने स्वास्थ्य कर्मी के घर का ताला तोड़कर लाखों के गहने एवं नगदी चुरा ले गए। सूचना पाकर मौके पर पहुची स्थानीय पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से घटनास्थल पर जांच पड़ताल शुरु कर दी है। चोरी में प्रयुक्त बेल्चा बेड पर पड़ा मिला। विस्तार
जानकारी के अनुसार थाना पीजीआई इलाके के वृंदावन पुलिस चौकी के पीछे सेक्टर-10 सी निवासी सुष्मिता यादव कल्याण सिंह कैंसर अस्पताल में कार्यरत हैं। उनके पति मनोज यादव रियल स्टेट व्यवसायी हैं। रोजाना की तरह मंगलवार सुबह मनोज अपने काम पर निकले थे और पत्नी बच्चों को स्कूल भेजने के बाद अपने ऑफिस निकल गईं थी। करीब 10 बजे भतीजा प्रशांत घर में ताला बंद कर कोचिंग चला गया था। दोपहर बाद भतीजा प्रशांत घर वापस लौटा तो मुख्य द्वार का ताला टूटा पड़ा था और घर के अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। भतीजे ने फोन कर जानकारी मनोज को दी। उन्होंने पहुंचकर देखा तो अलमारी में रखे नगदी व जेवर नदारद थे और सारा समान घर मे बिखरा पड़ा था जिसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुची पुलिस ने घटना स्थल के आस पास पास लगे सीसीटीवी कैमरो को खंगालने मे जुट गई,जहाँ एक संदिग्ध कैमरे कैद हुआ नजर आया है। पुलिस अग्रिम कार्रवाई करते हुए अज्ञात चोरो की तलाश मे जुटी हुई है