शुक्रवार, 21 मार्च 2025

लखनऊ :परिवहन विभाग की सेवाओं का लाभ सीएससी डिजिटल सेवा पोर्टल से उठाएं:दयाशंकर सिंह।||Lucknow:Take advantage of the services of the Transport Department from the CSC Digital Service Portal: Dayashankar Singh.||

शेयर करें:
लखनऊ :
परिवहन विभाग की सेवाओं का लाभ सीएससी डिजिटल सेवा पोर्टल से उठाएं:दयाशंकर सिंह।
◆व्यवस्था को भ्रष्टाचार मुक्त और पारदर्शी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम
दो टूक : उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि प्रदेश में स्थापित जनसेवा केन्द्रों,लोकवाणी केन्द्रों,जनसुविधा केन्द्रों,ई-सुविधा केन्द्रों के माध्यम से एप्लिकेशन द्वारा आमजनमानस को परिवहन विभाग की सेवाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग की समस्त ऑनलाइन सेवाओं को फेसलेस, पारदर्शी, त्वरित और अधिक सुगमता के साथ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सीएससी डिजिटल सेवा पोर्टल का एपीआई (एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इण्टरफेस) एकीकरण करने तथा एसबीआई-एमओपीएस (पेमेंट गेटवे) को सीएससी वॉलेट के साथ जोड़ा गया है।
परिवहन मंत्री ने बताया कि आमजनमानस को सफल ट्रांजेक्शन पर प्रतिसेवा 30 रुपये (सभी कर सहित) का भुगतान सीएससी संचालक को करना होगा। इसके अलावा डाक्यूमेन्ट स्कैनिंग/अपलोडिंग, प्रिंटिंग, फोटोकॉपी हेतु अलग से निर्धारित शुल्क देय होगा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा प्रति पेज स्कैनिंग/अपलोडिंग हेतु 02 रुपये, प्रति पेज प्रिंटिंग हेतु 03 रुपये एवं प्रति पेज फोटोकॉपी हेतु 02 रुपये शुल्क देना होगा।

परिवहन मंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार का यह निर्णय व्यापक जनहित में है। यह निर्णय व्यवस्था को भ्रष्टाचार मुक्त और पारदर्शी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस पहल से राज्य की जनता को परिवहन विभाग द्वारा फेसलेस की गई सुविधाओं जिसमें ड्राइविंग लाइसेंस सहित लर्नर लाइसेंस के लिए आवेदन, पता बदलना, नाम बदलना, फोटो और हस्ताक्षर बदलना, डुप्लीकेट लाइसेंस जारी करना, डुप्लीकेट डीएल जारी करना इत्यादि सुविधाएं आमजनमानस को सीएससी पर उपलब्ध होगी। 
परिवहन मंत्री ने बताया कि राज्य के डेढ़ लाख से अधिक सक्रिय कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) विशेष रूप से ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों में सरकार द्वारा दी जा रही बिभिन्न योजनाओं को आम जनमानस तक पहुँचाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।यह एकीकरण आम जन को आरटीओ कार्यालयों के चक्कर लगाने से मुक्ति दिलाएगा और सेवाओं तक पहुंच को आसान बनाएगा।
सम्पर्क सूत्र- आशीष सिंह