लखनऊ :
युवती से गैंगरेप का आरोपी एन्काउन्टर मे साथी के साथ गिरफ्तार।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के कोतवाली मोहनलालगंज क्षेत्र हुलास खेड़ा पचौरी के पास कुबहरा जंगल मे बीते रविवार देर रात मंदबुद्धि युवती से गैंग रेप का मुख्य आरोपी पुलिस मुठभेड़ मे आरोपी के साथ गिरफ्तार कर लिया। घटना के बाद पुलिस 6 टीमे गिरफ्तारी के लिए लगी हुई थी मुखबिर की सूचना पर गैंग रेप का मुख्य आरोपी संदीप यादव तथा मायाराम पुलिस घेरा बंदी मे हाथ लगे है।
डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने बताया कि 19 वर्षीय मानसिक विक्षिप्त युवती से दुराचार करने का मुख्य आरोपी पुलिस मुठभेड़ में रविवार रात घायल हुआ है उसे उसके साथी के साथ गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
विस्तार:
बता दे थाना गोसाईगंज क्षेत्र में बीते दिनांक 14/03/25 को समय 12 बजे घर से सामान लेने के लिए पड़ोस की दुकान पर जा रही मंदबुद्धि की युवती को रास्ते में संदीप यादव अपने साथी के साथ उसे पकड़ कर सुनसान स्थान पर ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था। पीडिता के पिता की लिखित सूचना पर थाना गोसाईगंज में मु0अ0स0 122/25 धारा 70(1)/61(2)/64(2)(k) पंजीकृत किया गया था। जिसकी विवेचना श्रीमान पुलिस उपायुक्त दक्षिणी महोदय के आदेश के क्रम में श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त मोहनलालगंज महोदय को सुपुर्द हुई। अभियुक्तगण घटना के पश्चात फरार हो गये थे। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कोतवाली मोहनलालगंज में 6 टीमो का गठन किया गया । रविवार रात चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर मुख्य आरोपी की पुलिस के घेराबंदी करने पर फायरिंग की थी। वह बाइक पर पीछे बैठा था। पुलिस की जवाबी फायरिंग में संदीप के पैर में गोली लगी।भाग रहे पुट्टी कारीगर मायाराम को सिपाहियों ने दबोच लिया आरोपितों के पास से 315 बोर का तमंचा और कारतूस मिले हैं। चौकीदार रामफेर और उसके बेटे शंकर को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
◆लपरवाही मामले मे दो चौकी इन्चार्ज लाईन हाजिर।
थाना गोसाईगंज और मोहनलालगंज की सीमा क्षेत्र मे बीते शुक्रवार दोपहर मंदबुद्धि युवती सामान खरीदने घर से निकली थी। घर से कुछ दूरी पर चौकीदार रामफेर ने युवती को बहाने से रोका। उसके बाद आजमगढ़ निवासी टाइल्स कारीगर संदीप यादव ने गोसाईगंज सेमनापुर निवासी पुट्टी कारीगर मायाराम के साथ मिल कर युवती को एक कोठरी में ले जाकर बंधक बना लिया और युवती से गैंगरेप किया। विरोध करने पर बुरी तरह से पीटा। शुक्रवार को हुई वारदात का मुकदमा चौबीस घंटे तक नहीं लिखा गया था। इस मामले में DCP साउथ ने थाना गोसाईगंज के जेल रोड चौकी इंचार्ज अनिरुद्ध और मोहनलालगंज के खुजौली चौकी प्रभारी को लाईन हाजिर कर दिया था।