गुरुवार, 27 मार्च 2025

लखनऊ :लापता इंजिनियर का दो दिन बाद इंदिरा नहर में मिला शव।||Lucknow:The body of a missing engineer was found in Indira Canal after two days.||

शेयर करें:
लखनऊ :
लापता इंजिनियर का दो दिन बाद इंदिरा नहर में मिला शव।।
◆इंदिरा डैम के पास स्कूटी बरामद होने पर लगाई गई थी एसडीआरएफ टीम।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के आशियाना क्षेत्र सरकारी क्वाटर में रह रहे पीडब्लूडी  इंजिनियर का शव चौबीस घंटे के सर्च अभियान के बाद गुरुवार दोपहर गोसाईगंज स्थित इंदिरा नहर से एसडीआरएफ टीम ने बरामद करने में सफलता हासिल किया है परिजनों की मौजूदगी में पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।अभियंता दो दिन से लापता थे और स्कूटी इन्दिरा डैम के पास मिली थी।। 
विस्तार :
मूलरूप से गोंडा जनपद के मनकापुर निवासी विवेक कुमार पीडब्लूडी विभाग इन्जीनियर थे और वर्तमान में जनपद सीतापुर में कार्यरत विवेक कुमार अपनी शिक्षिका पत्नी सीमा और 22 माह की पुत्री नित्या के साथ आशियाना क्षेत्र के पीडव्लूडी त्रिवेणी कॉलोनी सरकारी आवास में रहते थे जबकि पिता मूलत गाँव में रहते है पिता के अनुसार विवेक मंगलवार सुबह घर पर ही अपने दोनों मोबाईल फोन छोड़ स्कूटी लेकर निकला था शाम जब पत्नी स्कूल से वापस घर लौटी और पति देर रात तक घर नहीं लौटे तो मोबाईल पर संपर्क के बाद उसी रात आशियाना थाने पर पहुँचकर गुमसुदगी दर्ज कराई थी। उसी देर रात मृतक की स्कूटी इंदिरा डैम के पास से पुलिस को बरामद हुई थी जिसके बाद पुलिस टीम ने एसडीआरएफ टीम की मदद से इंदिरा नहर में मृतक की तलाश में सर्च अभियान शुरू किया करीब 24 घंटे से ज्यादा खोजबीन के बाद मृतक का शव गुरुवार दोपहर गोसाईगंज क्षेत्र के दुलारमऊ के पास नहर में मृतक का शव बरामद हुआ। परिजनों की पहचान के बाद पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । 
वहीं मृतक के पिता के अनुसार उनका मृतक बेटा 2017 में पीडब्लूडी विभाग में जूनियर इंजिनियर पद पर नियुक्त हुआ था करीब 6 वर्ष लखनऊ में कार्यरत रहने के पश्चात जनपद सीतापुर में ट्रांसफर हो गया था कई बार उनके बेटे ने कहा था कि नौकरी में उसका मन नहीं लगता हैं नौकरी को लेकर बेटा काफी डिप्रेशन में रहता था।।