लखनऊ :
घर से टहलने निकले ट्रक ड्राइवर का मिला शव,हत्या की आशंका।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना बंथरा इलाके में रविवार की रात वराब ठेके पास संदिग्ध अवस्था मे एक ट्रक ड्राइवर का शव पड़ा मिलने से इलाके मे सनसनी फैल गई।
सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
विस्तार:
जानकारी के अनुसार मूल रूप से जनपद उन्नाव के थाना अजगैन क्षेत्र गुरसान खेड़ा सिरसा निवासी कुलदीप रावत (32) बीते 20 वर्षों से परिवार सहित थाना बंथरा के कटी बगिया स्थित ननिहाल में रहकर ट्रक चलाता था। परिजनों के मुताबिक चालक कुलदीप रविवार रात करीब 9 बजे घर से टहलने की बात कह कर निकला। लेकिन वापस नहीं लौटा। देसी शराब ठेके के पास
मरणासन हालत में पड़ा देख लोगों ने इसकी सूचना उसके परिजनों के दी। परिजन मौके पर पहुंचे तो देखा कुलदीप के सिर में पीछे खून बह रहा था। बाद में इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे सरोजनी नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने कुलदीप
को मृत घोषित कर दिया। बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिवार में उसकी पत्नी प्रीति के अलावा बेटी स्वाति और साक्षी हैं।
मृतक के बड़े भाई रंजीत ने हत्या की आशंका जाहिर की है लेकिन किसी से कोई रंजिश होने से इनकार किया है। साथ ही मामले की जांच की मांग की है।
पुलिस ने हत्या की बात से इनकार किया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद उसकी मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा।फिलहाल पुलिस अपना काम कर रही है।