लखनऊ :
इंदिरा नहर में उतराता मिला युवक का शव,नही हुई शिनाख्त।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना क्षेत्र गोसाईगंज क्षेत्र इंदिरा नहर में गुरुवार को एक शव दिखाई देने पर राहगीरो ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुची स्थानीय पुलिस ने गोता खोरो की सहायता से शव को बाहर निकलवा कर जुटी भीड़ शव की शिनाख्त करानी चाहिए जिसकी पहचान नही हो सकी। आवश्यक विधिक कार्रवाई कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया।
विस्तार:
पुलिस के अनुसार थाना गोसाईगंज इलाके के उदावतखेड़ा गॉव के पास गुरुवार करीब 04.30 बजे इंदिरानहर में एक शव बहते हुए दिखाई देने पर राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी।
सूचना पाकरर मौके पर पहुची पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को नहर से बाहर निकालवाया जो एक पुरूष उम्र करीब 30 - 35 वर्ष का लग रहा। शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे है, शव करीब 5-7 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही कर शिनाख्त हेतु मोर्चरी हाउस में रखवाया गया है आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।