लखनऊ :
मलिहाबाद जघन्य हत्याकांड का मुख्य आरोपी पुलिस मुठभेड़ में ढेर।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के आलमबाग बस स्टैण्ड से ई-आटो से लाकर मलिहाबाद क्षेत्र वाजिद नगर मे आम की बाग मे दो दिन पूर्व महिला से लूट रेप के बाद हत्या करने का मुख्य आरोपी अजय कुमार को पुलिस ने मुठभेड़ मे धरदवोचा। पुलिस की जबाबी कार्रवाई में घायल शातिर बदमश को पुलिस ने अस्पताल पहुचाया जहाँ डाक्टरो ने मृतक घोषित कर दिया। पुलिस दो दिनों की कड़ी मशक्कत कब बाद बड़ी कामयाबी मिली। शातिर बदमश की गिरफ्तारी पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित था। इसके उपर दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज है।
विस्तार :
जानकारी के अनुसार लखनऊ-आलमबाग बस अड्डे से महिला को अगवा कर मलिहाबाद क्षेत्र वाजिद नगर में लूट ,रेप हत्याकांड का आरोपी ऑटो ड्राइवर अजय द्विवेदी को पुलिस टीम ने शुक्रवार की रात सघन चेकिंग एवं तलाश की दौरान पुलिस मुठभेड़ में पकड़ लिया। शातिर बदमाश ने पुलिस टीम को देखकर भागने लगा पुलिस के रोकने पर फायर झोक दिया जबाबी कार्रवाई मे शातिर बदमाश अजय कुमार घायल हो गया । पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुचाया जहाँ डाक्टरो ने मृतक घोषित कर दिया। पुलिस अधिकारियों घटना स्थल पर फोरेंसिक टीम बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए अग्रिम विधिक कार्रवाई मे जुट गई। शातिर बदमाश पर पुलिस ने आज ही लाख रुपये का ईनाम रखा था।
इसने दो दिन पूर्व महिला को आलमबाग से ई-रिक्शा से लाकर मलिहाबाद के वाजिदनगर नगर में आम के बाग़ में महिला को उतारा गया था ।
यह पूरा मामला -
बताते चले 18 मार्च मंगलवार की रात्रि लगभग एक बजे अयोध्या की महिला लखनऊ चिनहट अपने भाई के यहाँ जाने के लिए लखनऊ आलमबाग बस स्टैंड पहुचकर ई- आटो किया और भाई को काल कर बताया। इसके बाद वह चिनहट नही पहुची। दूसरे दिन बुधवार 19 मार्च को महिला का शव मलिहाबाद क्षेत्र वाजिद नगर मे मिला।
पुलिस के सीनियर अधिकारियों ने जघन्य हत्याकांड का खुलासा करने और ई-आटो से अगवा कर हत्या करने वाले बदमाश को पकड़ने के लिए पुलिस टीम गठित की और लपरवाह आधा दर्जन पुलिस कर्मियों को निलबिंत कर दिया।
पुलिस टीम लगातार प्रयास करते हुए आलमबाग बस स्टैण्ड से लेकर मलिहाबाद घटना स्थल तक रास्ते मे लगे सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए शुक्रवार को जघन्य हत्याकांड के आरोपियों तक पहुच गई और एक हत्यारोपी को गिरफ्तार करने मे कामयब रही। जिसका नाम दिनेश कुमार है और बसन्त कुंज योजना दुबग्गा लखनऊ का रहने वाला है ।
पूछताछ मे पता चला कि हत्याकांड का मुख्य आरोपी अजय कुमार का सगा भाई है जो पुलिस पहुचने से पहले मौके से फरार हो गया। दोनो सगे भाई शातिर बदमाश है कई अपराधिक मामले दर्ज है। दोनो ने मिलकर जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया था।
पुलिस ने दिनेश कुमार के विरुद्घ आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया। और मुख्य हत्या आरोपी आटो ड्राइवर अजय कुमार की तलाश मे जुटी गई थी जिसे देर रात सघन चेकिंग के दौरान मुठभेड़ मे ढेर कर दिया।
◆ DCP पश्चिमी की बाईट --