लखनऊ :
पत्नी का गला दबा कर हत्या करने के आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
दो टूक : लखनऊ के थाना बी०बी०डी० पुलिस टीम ने पत्नी का गला दबा कर हत्या करने वाले आरोपी पति मनीष यादव को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
विस्तार :
पुलिस के अनुसार मृतक महिला के पिता ने दिनांक 19.03.2025 को थाना बी०बी० डी०मे तहरीर देते हुए बताया कि उसकी पुत्री उम्र-25 वर्ष से ससुरालीजन द्वारा दहेज की मांग करना व मारना पीटना तथा पति द्वारा गला दबा कर हत्या कर देना का आरोप लगाया था। मिली तहरीर के अनुसार बीबीडी पुलिस ने मु0अ0सं0-56/2025 धारा 80/85 बी०एन०एस० व डीपी एक्ट मे मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने आरोपी पति की तलाश शुरु कर दी। उ0नि0 मुकेश पाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दिनांक 20.03.2025 को आरोपी पति मनीष यादव पुत्र अनिरुद्ध यादव निवासी ग्राम जुग्गौर थाना बीबीडी जनपद लखनऊ को मुखबिर खास की सूचना के आधार पर जुग्गौर रेलवे ब्रिज अन्डर पास के बगल थाना बी०बी०डी० से जुर्म धारा से अवगत कराकर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।