लखनऊ :
ब्यापारी का अपहरण करने आए तीन बदमाशों को पुलिस ने दबोचा।
◆बदमाशो के पास असलहा ,कारतूस एव फर्जी नेम प्लेट की कार बरामद।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के कोतवाली कृष्णा नगर क्षेत्र में चोकर व्यापारी का अपहरण करने आए तीन शातिर बदमाशों को पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है जिनके पास हथियार एवं फर्जी नेम प्लेट की कार बरामद किया। बदमाशों ने बहराइच के व्यापारी से सुपारी लेकर लखनऊ के एक व्यापारी का अपहरण करने की फिराक में थे। पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर आवश्यक कार्रवाई मे जुटी हुई है।
विस्तार:
पुलिस सूत्रों के अनुसार बीते शुक्रवार की रात थाना कृष्णा नगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की एक आई-20 कार यूपी 78 -ई क्यू-9565 में सवार तीन बदमाश किसी व्यापारी का अपहरण करने की योजना बना रहे थे।मुखबिर की सूचना पर कृष्णा नगर पुलिस टीम ने इलाके मे घेरा बंदी करते हुए लोकबंधु चौराहे के पास कार सवार तीन लोगों को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों में इमरान अहमद बहराइच का है। नियाज बाराबंकी और राजू लखनऊ का रहने वाला है। तीनों शातिर अपराधी है।
पुलिस पूछताछ में जानकारी हुई की बहराइच के व्यापारी मनीष अग्रवाल से
लखनऊ के एक चोकर व्यापारी मनीष ने उनके 42 लाख रुपये हड़प लिए हैं। बहराइच के मनीष अग्रवाल ने वसूली के बदले बदमाशों को 10 लाख रुपये देने को कहा था आरोपियों ने कई बार लखनऊ के व्यापारी मनीष से संपर्क किया लेकिन वह उल्टा उन्हे ही धमकी देने लगा। आरोपी पहले भी कई बार लखनऊ आए थे लेकिन मौका नहीं मिला था। इस बार भी वे अपहरण की योजना के साथ आए थे कि पुलिस के हत्थे चढ़ गए। गिरफ्तार बदमाशों के पास आटोमेटिक घातक हथियार व कारतूस बरामद हुआ है इनके पास बरामद
कार का वास्तविक नम्बर यूपी 32 -के ई 7172 लखनऊ की है। बदमाशों के विरुद्ध अग्रिम कार्यवाही मे जुटी हुई है।
◆गिरफ्तार बदमाशों की फोटो-