लखनऊ :
रेस्टोरेंट संचालक की खुद की लाइसेंसी राइफल से चली गोली हुई,मौत।
◆कार मे बैठते चली,गोली इलाके मे मचा हड़कंप,चालक बाल बाल बचा।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना बिजनौर इलाके मे बीते सोमवार करीब आठ बजे रात बिजनौर गौरी रोड पर कार एक से अचानक गोली चलने से हड़कंप मच गया। सूचना पाकर पहुची पुलिस ने घायल कार सवार को इलाज के लिए हास्पिटल भिजवाया जहाँ डाक्टरों ने मृतक घोषित कर दिया। घायल की पहचान रेस्टोरेन्ट संचालक जितेंद्र सिंह भदौरिया आशियाना लखनऊ के रुप मे हुई है जो किसी समारोह मे साम्मिल होने गए हुए थे। पुलिस ने lमौके पर फॉरेंसिक इंक्वायरी यूनिट को बुलाया कर
घटना की जांच पड़ताल कर रही है।
विस्तार:
जानकारी के अनुसार कानपुर नगर के थाना महाराजपुर क्षेत्र अटवा गॉव के मूल निवासी
जितेंद्र सिंह भदौरिया पुत्र स्वर्गीय शत्रुघ्न सिंह भदोरिया 50 वर्षीय सेक्टर के फ्लैट नंबर 400 आशियाना थाना आशियाना लखनऊ मे रहकर आलमबाग में मोती महल रेस्टोरेंट संचालन करते थे। वह बीते 10 मार्च सोमवार को i20 वाहन संख्या UP 32 NF 6979 वह बिजनौर से गौरी स्कूटर इंडिया चौराहे की ओर जा रहे थे खुद की लाईसेंसी
रायफल से अचानक गोली चलने से हादसे का शिकार हो गए।
परिजनों ने बताया कि वह एक शादी प्रोग्राम में जाने के लिए निकले थे। वह अपनी कार में ड्राइवर की बगल वाली सीट पर मौजूद थे । बिजनौर से गौरी रोड पर सीआरपीएफ गेट नंबर 1 के पास स्वयं की 315 बोर की लाइसेंसी राइफल से गोली चल जाने के कारण सर में जा लगी और मौके पर हीं मौत हो गयी । मृतक के बगल वाली सीट पर बैठे गाड़ी चला रहे ड्राइवर सुरेश प्रताप सिंह पुत्र इंद्र बहादुर सिंह निवासी हम्मन खेड़ा लक्ष्मण खेड़ा थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी ने बताया कि लोड राइफल के अचानक फायर से घटना घटित हो गई l उक्त सूचना पर मौके पर बिजनौर थाना प्रभारी अरविंद राणा एसीपी कृष्णा नगर विवेक कुमार पांडे पुलिस बल के साथ पहुंच गए । मृतक का शव ड्राइवर की बगल की सीट पर मौजूद था राइफल की गोली से चेहरा छत बिछत हो गया था।
चालक द्वारा बताया गया कि जितेंद्र सिंह भादरिया राइफल को हाथ मे लिए हुए थे वह गाड़ी चला रहा था तभी अचानक फायरिंग हो गयी।
चालक के बयान के आधार पर एवं देखने से घटना प्रथम दृष्टया दुर्घटना ही प्रतीत हो रही है lमौके पर फॉरेंसिक इंक्वायरी यूनिट को बुलाया गया एवं परिजनों की मौजूदगी में शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया ।