लखनऊ :
घरेलू गैस सिलेंडरों का गोरख धंधा, दुकानदार को रंगे हाथों टीम ने पकड़ा।
दो टूक : लखनऊ के क्षेत्रीय खाद्य आपूर्ति टीम ने छापेमारी कर कृष्णा नगर क्षेत्र के एक मकान से अवैध गैस रिफिलिंग करते हुए दुकानदार को धरदबोचा और उपकरण बरामद किया। पकड़े गए दुकानदार के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी की नामजद शिकायत पर थाना कृष्णा नगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही में जुटी है ।
विस्तार:
जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर लगभग 2 बजे जिला पूर्ति अधिकारी लखनऊ के निर्देश पर क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी सन्तोष कुमार, सुरेश कुमार सरोज, अरविन्द कुमार सिंह व पूर्ति निरीक्षक अशोक कुमार चौरसिया ने स्थानीय कृष्णानगर पुलिस टीम की मदद से थाना क्षेत्र अंतर्गत सीपेट चौराहे पर स्थित शिवा बर्तन एवं गिफ्ट सेन्टर पर छापा मारकर घरेलू सिलेण्डर व छोटे सिलेण्डर में रिफिल करने वाले यंत्र से रिफिल करते हुए एक रिफिलर को रंगे हाथ पकड़ लिया । पूछताछ में पकड़े गए आरोपित ने अपना परिचय अनुज कुमार पुत्र रामसागर निवासी शांति नगर कानपुर रोड लखनऊ के रूप में देते हुए बताया कि उसने ग्राम प्रधान अनौरा की दुकान 4 हजार रूपया प्रति के किराए पर लिया है । वह बर्तन, चूल्हा बेचने व चूल्हा रिपेयरिंग समेत गैस रीफिलिंग का कार्य करता है । पकड़े गए दुकानदार के कब्जे से एचपी कंपनी के दो घरेलू सिलेण्डर, एक रिफिलर, एक पाइप, एक इलेक्ट्रानिक तौल मशीन मिली है । अनुज कुमार ने बताया कि आरोपी द्वारा घरेलू गैस सिलेंडर से छोटे गैस सिलेण्डरों में गैस भरकर बिक्री कर लाभ कमाया जा रहा था । पूर्ति निरीक्षक आलमबाग की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है ।