बुधवार, 19 मार्च 2025

लखनऊ :चोर को पकड़ किया पुलिस के हवाले,घर में चोरी कर हुआ था फरार।।||Lucknow:The thief was caught and handed over to the police, he had escaped after committing theft in a house.||

शेयर करें:
लखनऊ :
चोर को पकड़ किया पुलिस के हवाले,घर में चोरी कर हुआ था फरार।।
दो टूक : लखनऊ के कोतवाली आलमबाग क्षेत्र आलमबाग बस स्टैंड के ट्रांसजेंडर ने एक युवक को पकड़ कर स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया। घर में रुकने के बहाने परिचित युवक ने लगभग तीन सप्ताह पूर्व घर से कीमती जेवरात समेत हजारों की नगदी चोरी कर फरार हो गया था ।
विस्तार:
जानकारी के अनुसार एलडी कॉलोनी कानपुर रोड़ में रहने वाली ट्रांसजेंडर शिवांगी सिंह पुत्री स्व० घनश्याम सिंह की माने तो मूलरूप से जनपद प्रयागराज का रहने वाला उसका परिचित युवक विकास कुमार पुत्र सुभाष उसके घर में मेहमान बन कर रुका हुआ था । बीती 28 फरवरी को विकास पीड़िता के घर से कीमती सामान समेत करीब 80 हजार की नगदी चोरी कर फरार हो गया था । चोरी की घटना के बाद से ही शिवांगी आरोपी युवक विकास की तलाश में जुटी थी । लगभग 20 दिनों बाद चोरी करने वाले आरोपी युवक विकास को शिवांगी ने मंगलवार देर शाम आलमबाग बस अड्डे पर पकड़ कर जमकर हंगामा काटते हुए मामले की सूचना पुलिस को दी । पीड़िता ने आरोपी युवक विकास को सूचना पर पहुंची आलमबाग पुलिस के हवाले कर दिया । ट्रांसजेंडर शिवांगी की लिखित शिकायत पर आलमबाग पुलिस चोरी की धाराओं में मुक़दमा दर्ज कर आरोपित युवक के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई में जुटी हैं ।