लखनऊ :
नेपाल गंज स्थित दुर्गा मंदिर का दानपात्र तोड़कर चोर चुरा ले गए नकदी।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र के तेलीबाग पुलिस चौकी अंतर्गत नेपाल गंज स्थित दुर्गा मंदिर का दान पात्र तोड़कर चढ़ावे की राशि चुरा ले गए।
सुबह सबेरे मंदिर की सफाई करने पहुंचे पुजारी ने दान पात्र का ताला टूटा देखा तो घटना की जानकारी हुई,सूचना पर स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ जुट गई।
मंदिर की देखभाल करने वाले श्याम प्रजापति ने बताया कि घटना सोमवार सुबह करीब 5.30 से लेकर 6बजे की बीच की है।चोर ने दान पात्र का ताला तोड़कर दान में आए रुपए चोरी कर लिए,नोट लेकर चले गए लेकिन सिक्के छोड़ गए हैं। करीब नौ महीने से दान पात्र खुला नहीं था,सार्वजनिक मंदिर है, और राय बरेली रोड मुख्य मार्ग पर स्थित है।