गुरुवार, 20 मार्च 2025

लखनऊ :थाना के पीछे से तीन शातिर चोर गिरफ्तार,आधा दर्जन बाईके बरामद।||Lucknow:Three clever thieves arrested from behind PGI police station, half a dozen bikes recovered.||

शेयर करें:
लखनऊ :
थाना के पीछे से तीन शातिर चोर गिरफ्तार,आधा दर्जन बाईके बरामद।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई पुलिस टीम ने बुधवार को बाईक चोर गिरोह का पर्दाफास करते हुए तीन शातिर बाईक चोरो को गिरफ्तार कर उनके निशान देही पर सात चोरी की बाईके बरामद किया। चोरो के द्वारा लखनऊ के अन्य क्षेत्रों मे अपराध करने व पकड़े ना जाने के लिए गाड़ी के नंबर प्लेट भी बदल देते थे।
गिरफ्तार शातिर बाइक चोरो के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
विस्तार:
 थाना पीजीआई प्रभारी निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि स्थानीय थाने की पुलिस टीम ने संघन धड़ पकड़ अभियान के तहत बाईक चोर गिरोह के तीन शातिर चोरो को बुधवार को गिरफ्तार कर उनके पास 7 चोरी की बाईके बरामद हुई है गिरफ्तार युवकों का नाम 1. रोशन दिवान 2-मोनू यादव 3- नितिन गुप्ता,सभी न्यू गडौरा थाना सरोजनी नगर लखनऊ के रहने वाले है।
पुलिस टीम ने मुखबिर खास की सूचना पर दीनदयाल पार्क के पीछे जगत खेडा नहर के रोड पर झाडियों के पास से थाना पीजीआई के पीछे से गिरफ्तार किया गया है।
बरामद हुई चोरी के दो पहिया वाहनों का विवरण।।
तीन मोटर साईकिल -- 1. UP32JB1760 HF डीलक्स, 2. UP33BA0521 अपाची आरटीआर-160 , 3. UP32HS5299 स्पेलेन्डर प्लस बरामद किया गया व उनकी निशानदेही पर वही आगे चलकर करीब 30 मी0 की दूरी पर गड्डे में झाडियो की आड मे छुपाये गए 04 अन्य मोटरसाईकिल बरामद हुई।।
➤ वाहन संख्या UP32HS5299 के चेचिस नम्बर MBLHA10CGGHM80715 (स्पेलेन्डर प्लस)
➤ UP32JB1760 लाल काली रंग के चेचिस नम्बर MBLHAR054H9F07560 (एच एफ डिलक्स)
➤ वाहन सं0 UP33BA0521 के चेसिस नम्बर MD634BE48H2H31621 (अपाची आरटीआर-160)
> गाडी सं0 UP32GY1426 रंग सफेद जिसका चेसिस नम्बर MD634KE64G2C10329 (अपाची आरटीआर 180)
➤ वाहन सं0 UP35AN7960 बारंग नीला व काला के चेसिस नम्बर MBLHAR08XHHJ07483 (स्पेलेन्डर प्लस)
➤ UP78CB7964 काला रंग के चेचिस नम्बर MBLHA10EZAHG37935 (स्पेलेन्डर प्लस)
➤ UP32CE0988 रंग काला व लाल चेचिस नं0 07F23F18068 (होन्डा सीडी डील्कस)।
◆गिरफ्तार रोशन दिवान का आपराधिक इतिहास -
1. मु0अ0सं0 129/2025 धारा 317(2)/317(4)/317(5)/319(2)/318(4) बीएनएस थाना पीजीआई लखनऊ
2. मु0अ0सं0 129/25 धारा 303(2)/317(2)/317(4)/317(5)/319(2)/318(4) बीएनएस थाना कृष्णानगर लखनऊ
3. मु0अ0सं0 810/2023 धारा 379/411/413/414 भादवि थाना पीजीआई लखनऊ
4. मु0अ0सं0 116/25 धारा 303 (2)/317(2)/317(4)/317 (5) बीएनएस थाना पीजीआई लखनऊ अन्य मुकदमो की जानकारी अलग से की जा रही है
◆ मोनू यादव का आपराधिक इतिहास 1. मु0अ0सं0 129/2025 धारा 317(2)/317(4)/317(5)/319(2)/318(4) बीएनएस थाना पीजीआई लखनऊ
2. मु0अ0सं0 129/25 धारा 303(2)/317(2)/317(4)/317(5)/319(2)/318(4) बीएनएस थाना कृष्णानगर लखनऊ
3. मु0अ0सं0 810/2023 धारा 379/411/413/414 भादवि थाना पीजीआई लखनऊ
4. मु0अ0सं0 116/25 धारा 303 (2)/317(2)/317(4)/317(5) बीएनएस थाना पीजीआई लखनऊ अन्य मुकदमो की जानकारी अलग से की जा रही है
नितिन गुप्ता उर्फ रितिक का आपराधिक इतिहास -
1. मु0अ0सं0 129/2025 1317(2)/317(4)/317(5)/319(2)/318(4) बीएनएस थाना पीजीआई लखनऊ
2. मु0अ0सं0 129/25 धारा 303(2)/317(2)/317(4)/317(5)/319(2)/318(4) बीएनएस थाना कृष्णानगर लखनऊ
3. मु0अ0सं0 810/2023 धारा 379/411/413/414 भादवि थाना पीजीआई लखनऊ
4. मु0अ0सं0 116/25 धारा 303 (2)/317(2)/317(4)/317(5) बीएनएस थाना पीजीआई लखनऊ अन्य मुकदमो की जानकारी अलग से की जा रही है
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम थाना मोहनलालगंज-
थाना पीजीआई  प्रभारी निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार सिंह, उ0नि0 सुनील कुमार गुप्ता,
उ0नि0 प्रभात बालियान, उ0नि0 धीरेंद्र कुमार वर्मा,उ0नि0 नितिन कुमार सिंह,
उ0नि0 आलोक यादव, हे0का0 जंगबहादुर,  का० शिवम चौधरी, का0 संजय पाण्डेय,  का0 प्रदीप गुलिया,का शातिर चोरो को पकड़ कर बाईके बरामद करने में काफी योगदान रहा।