लखनऊ :
सर्राफा की हत्या कर चोरी करने वाले तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के चौका इलाके से लापता सर्राफा की हत्या और दुकान में चोरी करने के मामले में पुलिस टीम ने छानबीन के दौरान तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भे दिया। मृतक सर्राफा ब्याज के बदले शारीरिक संबंध बनाना चाहता था जिससे परेशान बहनों ने सर्राफा को घर बुलाकर ईंट से कुचलकर मार दिया और मौसेरे भाइयों ने एम्बुलेंस में भरकर शव को फेंका दिया था। उसके बाद आरोपियो ने दुबग्गा मे स्थित सर्राफा की दुकान मे चोरी की थी। पुलिस उपायुक्त पश्चिमी द्वारा घटना का अनावरण करने वाली पुलिस टीम को पच्चीस हजार नगद पुरूस्कार की घोषणा की है ।
विस्तार :
पुलिस के अनुसार थाना चौक क्षेत्र
दहला कुआं निवासी नीलेश सोनी पुत्र रूप नारायण सोनी ने 19 मार्च को थाना दुबग्गा मे तहरीर देते हुए बताया कि सीते विहार कालोनी में पवन ज्वैलर्स नाम की दुकान है जिसमे अज्ञात व्यक्ति द्वारा सोने व चांदी की ज्वैलरी की चोरी कर ली गई है।
पुलिस ने तहरीर के अनुसार एफआईआर दर्ज कर घटना की छानबीन शुरु कर दी। घटना स्थल से सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीन व्यक्तियों को हिरासत मे लेकर पूछताछ के उपरांत गिरफ्तार कर लिया।
पुछताछ के दौरान आरोपियों ने ही पवन ज्वैलर्स दुकान के मालिक रूपनारायण सोनी की हत्या कर शव को एम्बुलेंस में रखकर थाना क्षेत्र मड़ियांव में घैला पुल के पास फेंक दिया और दुकान मे ज्वैलरी चोरी किया था।।
◆ गिरफ्तार हत्यारोपी का नाम-:
1-गोलू पुत्र महावीर उम्र 20 वर्ष नि0 ग्राम नवादा थाना अतरौली जनपद हरदोई। हालपता रईस नगर ढ़ाल तहसीनगंज थाना ठाकुरगंज लखनऊ ।
2 - विनय कुमार उर्फ छोटू पुत्र महावीर उम्र 19 वर्ष नि० ग्राम नवादा थाना अतरौली जनपद हरदोई हालपता रईसनगर दाल तहसीनगंज थाना ठाकुरगंज लखनऊ ।
3 - हंसराज पुत्र बलराम उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम मसीदा थाना माल जनपद लखनऊ ।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों से हत्या का कारण पूछने पर बताया कि गोलू और विनय की मौसेरी बहन (महिला बाल अपचारी) ने पवन ज्वैलर्स के मालिक रूप नारायण से ब्याज पर रकम लिया था जिसे समय से वापस न कर पाने के कारण रूपनारायण द्वारा बार-बार गोलू और विनय के मौसेरी बहन को शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाया जा रहा था जिससे परेशान होकर योजना के तहत रूपनारायण की हत्या की गयी थी।
पूछताछ के दौरान हिरासत में लेकर अभियुक्तों एवं के निशानदेही पर आलाकत्ल (ईट), मृतक का चप्पल तथा दुकान के चोरी किये गये ज्वैलरी को बरामद किया गया। उक्त अभियुक्तों को विधिक कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है तथा महिला बाल अपचारियों को संरक्षण में लिया गया।
◆बरामदगी का विवरणः-
●143 ग्राम पीली धातु के आभूषण 5 किलो 208 ग्राम सफेद धातु के आभूषण।
●घटना में प्रयुक्त एम्बूलेंस
●घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल (ईट)
●अनावरित अभियोगः-
01-मु0अ0सं0 119/25 धारा 305ए बीएनएस थाना दुबग्गा कमिश्नरेट लखनऊ ।
02-मु0अ0सं0 135/25 धारा 103 (1)/238ए बीएनएस थाना दुबग्गा कमिश्नरेट लखनऊ।