लखनऊ :
मनबढ़ युवकों ने छात्र पर हमला कर किया लहुलुहान।।
दो टूक : लखनऊ के आशियाना क्षेत्र में स्कूल से परीक्षा देकर अपने साथियों संग घर लौट रहे किशोर छात्र को दबंगो ने डंडे व हॉकी स्टिक से हमला कर लहूलुहान कर दिया । घटना स्थल पर राहगीरों की भीड़ एकत्र होता देख दबंग जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।घायल छात्र के पिता की नामजद शिकायत पर आशियाना पुलिस मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है ।
विस्तार :
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आशियाना क्षेत्र के एलडीए कॉलोनी सेक्टर - एफ में रहने वाले अधिवक्ता विजय विक्रम सिंह का बेटा उत्सव आशुतोष आशियाना के सेक्टर - एम स्थित एक निजी स्कूल में 11वीं का छात्र है। बीते सोमवार दोपहर लगभग 12:30 बजे उत्सव स्कूल से परीक्षा देकर अपने सहपाठी अनिकेत सिंह व सिद्धार्थ त्रिपाठी संग अपने घर जा रहा था कि आशियाना थाना क्षेत्र अंतर्गत एमराल्ड माल के पीछे स्थित पार्किंग के निकट बिजनौर निवासी अक्षत पान्डे व नवनीत अपने आधा दर्जन से अधिक अज्ञात साथियों संग उनके बेटे का रास्ता रोक डंडे व हांकी स्टिक से हमला कर लहूलुहान कर दिया । आरोपियों के हमले हमले से किशोर उत्सव का सर फट गया और शरीर के कई अंगों चोटें आ गई । चीख पुकार सुन मौके पर राहगीरों को एकत्र होता देख हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए । मामले की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे घायल किशोर के पिता ने बेटे को प्राथमिक उपचार दिलाने के उपरांत स्थानीय आशियाना थाने में आरोपियों के विरुद्ध लिखित नामजद शिकायत दी । पीड़ित पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है ।