लखनऊ :
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं का हुआ सम्मान।
दो टूक : प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने विभिन्न क्षेत्रों मे उत्कृष्ट कार्य करने वालीख 51 महिलाओं को किया सम्मानित।।
विस्तार :
भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री युगपुरुष नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुखिया योगी आदित्य नाथ के अतुलनीय प्रयासों से जहां महिलाएं शसक्त हुई हैं वहीं खुद को पूर्ण रूप से सुरक्षित महसूस कर निर्भीक होकर विभिन्न क्षेत्रों में कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं । देश की महिला राष्ट्रपति व वित्त मंत्री के कुशल नेतृत्व में पूरा देश आज तेजी के साथ विकास की ओर अग्रसर है । यह बातें कानपुर रोड एलडीए कॉलोनी सेक्टर - बी के लोकबंधु अस्पताल प्रांगण में स्थित वन स्टॉप सेंटर के सभागार में बुधवार राष्ट्रीय महिला दल व वसुंधरा फाउंडेशन फोर ह्यूमैनिटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित महिलाओं के सम्मान कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने कही । वहीं कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद रहे पूर्व डीजीपी व राज्यसभा सांसद बृजलाल, भाजपा प्रदेश संयोजक एवं बागपत लोकसभा प्रभारी डॉ० अशोक नागर ने देश व प्रदेश सरकार के प्रयासों से महिला सशक्तिकरण की उपलब्धियों को गिनाया । द्वीप प्रज्वलन से हुई कार्यक्रम की शुरुआत के उपरांत संस्था की संस्थापक सदस्य विनीता श्रीवास्तव व संरक्षिका रीता पटेल ने मुख्य व विशिष्ठ अतिथि समेत वन स्टॉप सेंटर की निदेशिका अर्चना सिंह को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह के रूप में श्रीराम दरबार भेंट कर उनका स्वागत किया । कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों मे उत्कृष्ट कार्य कर अपनी विशेष पहचान बनाने वालीं 51 महिलाओं को अतिथियों ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रतिभा शाही, सुनीता पांडेय, अंशु मिश्रा, रीना विक्रम सिंह एवं रत्ना श्रीवास्तव समेत संगठन के तमाम लोगों ने विशेष योगदान दिया ।