मऊ :
स्कूल चलो अभियान जागरूकता रैली निकाल कर किया गया अभिभावकों से अपील।
।। देवेन्द्र कुशवाहा ।।
दो टूक : जनपद मऊ के कोपागंज नगरपंचायत पंचायत के प्राथमिक विद्यालय प्रथम से स्कूल चलो अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली गई। शिक्षकों और बच्चों ने विभिन्न क्षेत्रों में अभिभावकों से बच्चों को स्कूल भेजने की अपील की। बच्चों ने जन जागरूकता के लिए नारा लगाया कि आधी रोटी खाएंगे, स्कूल पढ़ने जाएंगे, मम्मी पापा हमें पढ़ाओ, स्कूल में चलकर नाम लिखाओ। समग्र शिक्षा अभियान का है कहना, पढ़ने जाए सभी भाई-बहना आदि नारे के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।
विस्तार:
कोपागंज नगरपंचायत के वार्ड नंबर 13 सभासद प्रतिनिधि बुधिराम राजभर ने कहा कि सत्र 2025-26 का प्रारम्भ पहली अप्रैल से हो गया है। इस मौके पर सभी अभिभावकों से अपील किया जा रहा है कि 6 से 14 वर्ष का कोई भी बच्चा नामांकन से वंचित न रहे। साथ ही सरकारी प्राथमिक विद्यालय प्रथम में अपने बच्चों का नामांकन कराएं और सरकार द्वारा निशुल्क शिक्षा का लाभ उठायें। इस रैली में विद्यालय की प्रधानाध्यापक विनोद कुमार , अभय तिवारी, रजिया खातून , दीपमाला , वन्दना मिश्रा उर्मिला देवी, सरिता देवी, विनीता गुप्ता, कालिन्दी देवी आदि मौजूद रहे।