मऊ :
नगर पंचायत अध्यक्ष ने गौरी शंकर मंदिर मे लगाए वाटर कूलर।।
।। देवेन्द्र कुशवाहा ।।
दो टूक : मऊ जनपद के कोपागंज नगर के अन्य वार्डो में भी कूलर की स्थापना की जा रही है जो आम जनता के लिए शीघ्र ही लोकार्पित होगा।
कोपागंज स्थानीय नगर पंचायत की तरफ से हर वार्डो में नगरवासियों को शुद्ध जल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से वाटर कूलर स्थापित करने का कार्य चल रहा है जिसमे से कुछ वाटर कूलर को पूर्व में ही नगरवासियों के इस्तमाल के लिए लोकार्पित किया जा चुका है। इसी क्रम में कोपागंज गौरी शंकर मंदिर में नवनिर्मित वाटर कूलर का मंगलवार को
अधिशासी अधिकारी रोहित कुमार व नगर पंचायत अध्यक्ष आमिना सिद्दीका प्रतिनिधि अरशद रेयाज़ ने मंदिर के पुजारी व की उपस्थिति में लोकार्पण कर उन्हें समर्पित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि फिल्टर पानी स्टोरेज 500 लीटर की क्षमता से युक्त यह प्लांट अन्य मौसमों के साथ ही भीषण गर्मी में शीतल पेयजल के रूप में आमजन को राहत देने का काम करेगा। इससे गर्मी के मौसम में मंदिर मे आने वाले लोगों को शुद्ध ठंडा पेयजल पीने का लाभ मिलेगा तथा आसपास के मजदूरों एवं ऐसे गरीब लोग इसका समुचित लाभ ले पाएंगे जो मिनरल वाटर खरीद कर पीने की क्षमता नहीं रखते हैं। नगर के अन्य वार्डो में भी वाटर प्यूरीफायर सहित वाटर कूलर की स्थापना की जा रही है जो आम जनता के लिए शीघ्र ही लोकार्पित होगा। सफाई, पेयजल, स्ट्रीट लाइट आदि की चर्चा करते हुए आम नागरिकों से नगर पंचायत का सहयोग करने की भी अपील की। इस दौरान हबीब भाई , बुधिराम राजभर , प्रेम राय सहित एक दर्जन लोग उपस्थित