शनिवार, 22 मार्च 2025

मऊ : सर्वेक्षण करें पूरा, पात्र को दिलायें आवास : एडीओ एजी।||Mau: Complete the survey, provide housing to the eligible: ADO AG.||

शेयर करें:
मऊ : 
सर्वेक्षण करें पूरा, पात्र को दिलायें आवास : एडीओ एजी।।
दो टूक : मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद गोहना ब्लॉक के शमशाबाद न्याय पंचायत की एक आवश्यक बैठक याकूबपुर स्थित ग्रामप्रधान  प्रतिभा सिंह के आवास पर हुई। इसके मुख्य अतिथि सहायक खण्ड विकास अधिकारी कृषि संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि विभिन्न गांवों में आवास का सर्वेक्षण 31 मार्च को समाप्त हो जायेगा। इसलिए इस अवधि तक कोई भी पात्र व्यक्ति आवास के लाभ से छूटना नहीं चाहिये।
प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रचार प्रसार से संबंधित इस बैठक में न्याय पंचायत शमशाबाद के याकूबपुर, भाटीकला, दपेहड़ी, दरौरा, दतौली, अरैला, चकसहजा, शमशाबाद के ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, पंचायत सहायक, सफाई कर्मचारी आदि मौजूद रहे।
इस मौके पर सचिव जयप्रकाश यादव, वीरेंद्र कुमार, अजय राय, अमरजीत यादव, याकूबपुर प्रधान प्रतिनिधि ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, भाटीकला प्रधान प्रतिनिधि संतोष सिंह मिंटू, दपेहड़ी प्रधान प्रतिनिधि प्रिंस सिंह, दतौली प्रधान प्रतिनिधि प्रदीप कुमार गौतम, शमशाबाद प्रधान रामजीत यादव, अरैला प्रधान नवमी राम सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।