मऊ :
हिन्दू नववर्ष पर शिव मंदिर मे महाआरती का आयोजन।।
सनातन परम्परा से जुड़े आयोजन होते रहने चाहिए : अजय सिंह।
।। मऊ देवेन्द्र कुशवाहा ।।
दो टूक : हिन्दू नव वर्ष व चैत्र नवरात्र के पावन अवसर पर हिन्दू युवा वाहिनी जनपद मऊ द्वारा लैरो दोनवार के प्राचीन शिव मंदिर पर महाआरती व फलहार का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में हिन्दू जनमानस सम्मिलित हुआ।उक्त अवसर पर अजय सिंह योगी सेवक ने कहा कि पश्चिमी सभ्यता के चकाचौध में हम सब अपनी प्राचीन सनातन परम्परा को भूलते जा रहे है जिसके परिणाम स्वरूप संस्कारों में कमी आ रही है इसलिए आवश्यक है कि सनातन परम्परा से जुड़े आयोजन होते रहने चाहिए जिससे हमारी आने वाली पीढियां सनातन धर्म के प्रति जागरूक बने।हिन्दू युवा वाहिनी जनपद मऊ सदैव हिन्दुत्व पुनर्जागरण के लिए कार्य करती रही है इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए महाआरती व फलहार का आयोजन किया गया है।डॉ मिथलेश चौरसिया ने कहा की सनातन के प्रति जागरुकता बहुत आवश्यक है जिस तरह से विश्व मे अशान्ति फैली हुई है दूसरे धर्मों में एक दूसरे को नीचा दिखाने की होड़ लगी हुई है ऐसे में सनातन धर्म की स्वीकार्यता ही पूरे में शांति ला सकता है जिसे दुनिया के बहुत देशों ने स्वीकार भी किया है।उक्त अवसर पर सत्यप्रकाश पुजारी,भूपन सिंह मनोज कुमार अभिषेक सिंह,दुर्गेश सिंह सौरभ आर्यन संगम सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
◆महाआरती मे सम्मलित --