मऊ :
आंनलाइन हुई ठगी की रकम,पुलिस ने खाते मे कराई वापस।।
दो टूक : मऊ पुलिस अधीक्षक इलामारन के निर्देशन में अपराधअपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में साइबर अपराध के माध्यम से आंनलाइन ठगी गयी धनराशि वापस दिलाने व साइबर अपराध पर प्रभावी कार्यवाही के परिप्रेक्ष्य में थाना रानीपुर साइबर पुलिस टीम द्वारा सार्थक प्रयास करते हुए अन्जान लिंक पर क्लिक करने से मोबाइल हैक कर खाते मे निकाली गयी, पीडित शुभम दुबे पुत्र विनोद दुबे निवासी काझा थाना रानीपुर जनपद मऊ के कुल धनराशि 88,889 रुपये की सम्पूर्ण धनराशि अथक परिश्रम कर उनके खाते में वापस कराया गया। आवेदक द्वारा उच्चाधिकारियों व थाना रानीपुर के अधिकारी/ कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया । साइबर अपराध किसी के साथ और किसी भी प्रकार से घटित हो सकता है। बस जागरुक रहकर ही साइबर से बचा जा सकता है।
बरामदकर्ता पुलिस टीम–
प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह, उ.नि. रामाज्ञाकुमार, उ.नि सुधा अग्रहरि, क0आ0 अब्दुल रब, म0का0 वैशाली सिंह, म0का0 शालिनी थाना रानीपुर जनपद मऊ ।