मऊ :
पुलिस और मीडिया कर्मियों ने मिलकर रंगोत्सव की बांटे खुशियां।।
।। देवेन्द्र कुशवाहा ।।
दो टूक : होली के रंगों के साथ सौहार्द और भाईचारे का संदेश देने के लिए गुरुवार को मऊ के जनपद पुलिस अधीक्षक इलामारन द्वारा मऊ में प्रसाद वाटिका भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े पत्रकारों के साथ पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने मिलकर होली का जश्न मनाया। एसएसपी ने सभी को होली की शुभकामनाएं दीं और मीडिया कर्मियों के समाज के प्रति योगदान की सराहना की। होली मिलन समारोह में अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्रि ने कहा कि समाज में कानून व्यवस्था बनाए रखने में मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, “मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, जो समाज की समस्याओं को उजागर कर उनके समाधान की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पुलिस और मीडिया का संबंध समाज में शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए बेहद अहम है।” कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी अजनी कुमार पाण्डेय थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह समेत कई पुलिस अधिकारी और पत्रकार मौजूद रहे। इस दौरान पत्रकारों ने भी अपने गीतों से माहौल को खुशनुमा बना दिया। पुलिस और मीडिया कर्मियों ने एक-दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं