शुक्रवार, 21 मार्च 2025

मऊ : बिहार जा रही अवैध शराब की खेप पुलिस ने पकड़ा,दो तस्कर गिरफ्तार।||Mau: Police caught a consignment of illegal liquor going to Bihar, two smugglers arrested.||

शेयर करें:
मऊ : 
बिहार जा रही अवैध शराब की खेप पुलिस ने पकड़ा,दो तस्कर गिरफ्तार।।
दो टूक :उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के नगर कोतवाली पुलिस टीम ने रात्रि गस्त के दौरान वाहन चेकिंग के दौरान एक ट्रक अवैध शराब पकड़ा और मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। यह अवैध शराब तस्करी कर बलिया के रास्ते बिहार जा रही थी। बरामद अवैध शराब की कीमत लगभग 4.5 लख रुपए बताया जा रहा है।
विस्तार :
पुलिस के मुताबिक मऊ जिले में पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार उनके पास से एक ट्रक भारी मात्रा मे अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया है। गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ की जा रही है।
बीते गुरुवार की रात जिले की एसओजी टीम एवं शहर कोतवाली पुलिस टीम ने शहर क्षेत्र बलिया मोड़ पर वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर बड़ी सफलता हाथ लगी है। 
पुलिस पूछताछ मे गिरफ्तार तस्करों ने अपना नाम अमित कुमार निवासी मालीपुर थाना नगरा बलिया का रहने वाला बताया है वही दूसरा सुजित कुमार जायसवाल निवासी सिपाह थाना मधुबन मऊ का ही रहने वाला है।अलग शराब की दुकानों शराब पेटी एकत्र कर बलिया के रास्ते ट्रक से बिहार ले जाया जा रहा था। ट्रक से बरामद अवैध शराब की कीमत लगभग साढ़े चार लाख रुपए आंकी जा रही है। इनके अपराधिक इतिहास एवं इनके गिरोह के बारे में जानकारी की जा रही है
गिरफ्तार तस्करों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कर्यवाही की जा रहीहै।
अपराध करने का तरीका।
तस्कर अमित कुमार और सुजित कुमार जायसवाल एक शातीर किस्म का अवैध शराब तस्कर अपराधी है जो आस पास के जनपदो के ठेको से अंग्रेजी व देशी अवैध शराब को इकट्ठा कर बलिया के रास्ते वाहन ट्रक नं. UP 54 T 7970 से बिहार राज्य मे ले जाकर शराब बन्दी के दौरान ऊंचे दामो में बेचने का कार्य करते है ।   
बरामदगी – 
1. अंग्रेजी शराब 49 पेटी 08 PM स्पेशल, 
2. देशी शराब 01 पेटी बंटी बबली, 
3. 04 पेटी बिल्लो रानी, 
4. 14 पेटी विन्डिज मजेदार, 
5. 22 पेटी बीयर किंग फिशर
अपर पुलिस अधीक्षक की बाईट -