मऊ :
स्कूल में संस्कार' द यूनिटी आफ इंडिया कार्यक्रम का हुआ आयोजन।।
दो टूक : मऊ जनपद के डान वास्को में रविवार को 'संस्कार' द यूनिटी आफ इंडिया (वार्षिकवोत्सव) कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें एक से बढ़कर एक अतिथि पहुँच कर बच्चों का उत्साह बढ़ाया।।
विस्तार :
जनपद मऊ के कसारा स्थित डान वास्को स्कूल में रविवार को 'संस्कार' द यूनिटी आफ इंडिया (वार्षिकवोत्सव) कार्यक्रम का आयोजन रविवार को किया गया। विद्यालय के संस्थापक दिनेश नन्दन राय, वेद प्रकाश राय ज्वाइंट सेक्रेटरी यू.पी. गवर्नमेंट, मनोज राय (जिला पंचायत अध्यक्ष मऊ) अंजनी कुमार पाण्डेय (सीओ सिटी मऊ), सहजानंद राय (क्षेत्रीय अध्यक्ष गोरखपुर क्षेत्र बीजेपी) ने दीप प्रज्ज्वलन करके वीणावादिनि माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके उपरांत स्कूल के छात्र-छात्राओं के द्वारा सरस्वती वंदना, महिषासुर मर्दनी, दुर्गा स्तुति, छोटा पैकेट बडा धमाका, द्रौपदी चीर हरण, कथक, गिद्दा, छत्तीसगढ़ी, एसिड अटैक, ब्रज की होली जैसे विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अभिभावक एवं वहां पर उपस्थित सभी अतिथिगण को मंत्रमुग्ध कर दिया। डान बास्को स्कूल के प्रबंधक देवेंद्र बहादुर राय ने आए हुए सभी अभिभावक गण अतिथियों का आभार व्यक्त किया एवं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्यालय परिवार के लोगों का अथक परिश्रम की सराहना की बच्चों के स्तुति की घर जाते समय लोग चर्चा करते रहे