मऊ :
परिवहन विभाग ने स्कूली वाहनों को लेकर शुरु किया विशेष चेकिंग अभियान।।
।। देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक : जनपद मऊ मे स्कूली वाहनों के प्रति चलाये जा रहे विशेष चेकिंग अभियान के अन्तर्गत आज 04 मार्च को स्कूली वाहनों की चेकिंग की गयी जिसमें प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन,प्रवर्तन) सुहेल अहमद एवं यात्रीकर अधिकारी, अरविन्द कुमार जैशल द्वारा वाहनों को चेक किया गया जिसमें बिना टैक्स, बिना फिटनेस, बिना परमिट एवं ओवरलोड के अभियोग में संचालित वाहनों के प्रति 07 स्कूली वाहनों को विभिन्न थानों में बन्द एवं 06 वाहनों का चालान किया गया। उक्त के अतिरिक्त माह जनवरी, 2025 में जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक में बिना फिटनेस एवं बिना परमिट संचालित वाहनों के प्रपत्र सही कराने के निर्देश दिये गये थे तथा माह जनवरी, 2025 से अबतक दो बार फिटनेस समाप्त वाहनों को नोटिस प्रेषित किया जा चुका है एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय को भी बिना फिटनेस संचालित स्कूली वाहनों की सूची प्रेषित की गयी तथा सभी थानों के द्वारा बिना परमिट एवं बिना फिटनेस संचालित वाहनों के प्रति कार्यवाही की जा रही है। साथ ही सभी स्कूल प्रबन्धकों को निर्देशित किया जाता है कि बिना फिटनेस एवं बिना परमिट के स्कूली वाहनों का संचालन कदापि न किया जाये।