रविवार, 16 मार्च 2025

मऊ :राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के स्वयं सेवको ने मनाई होली लगाया अबीर गुलाल।||Mau: Volunteers of Rashtriya Swayamsevak Sangh celebrated Holi by applying abir gulal.||

शेयर करें:
मऊ :
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के स्वयं सेवको  ने मनाई होली लगाया अबीर गुलाल।
।। देवेन्द्र कुशवाहा।। 
दो टूक : मऊ  नगर क्षेत्र के जीवन राम छात्रावास के मैदान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा होली मिलन उत्सव का आयोजन प्रातः कालिन बेला में किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बलियाविभाग के संघचालक राम प्रताप ने भगवान  राधा-कृष्ण के चित्र पर पुष्प एवं अबीर गुलाल लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । वही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक धीरज के साथ नगर में प्रवास करने वाले सभी पदाधिकारी मौके पर मौजूद रहे ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक राम प्रताप ने कहा कि होली ऐसा त्यौहार है जो सभी बंधनों को तोड़कर सबको एक कर देता है। जात-पात, ऊच-नीच, अमीर-गरीब की भावना को भूलकर लोग एक दूसरे को रंग-अबीर-गुलाल लगाकर होली का त्यौहार मनाते हैं । समाज को एक करने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ समय-समय पर सामाजिक समरसता कार्यक्रम का आयोजन करता रहा है । विभाग संचालक राम प्रताप उद्बोधन के बाद सभी स्वयं सेवकों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली मनाया । वहीं इस दौरान नगर क्षेत्र के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और उसके विचार परिवार की महिलाएं और बच्चे भी एक दूसरे को रंग लगाकर होली का त्यौहार मनाया । होली के गीत "होली खेले रघुवीरा अवध में होली खेले रघुवीरा"पर सभी ने झूम कर नृत्य किया और जमकर एक दूसरे पर अबीर गुलाल उड़ा कर होली के इस रंग में रंगते नजर आए । लाल, पीले, हरे अबीर और गुलाल से राष्ट्रीय स्वयं सेवकों ने जमकर होली खेली। नगर में आरएसएस द्वारा हुवे होली मिलन समारोह में लोगों ने जमकर शिरकत की ।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक धीरज ने कहा कि सनातन संस्कृति में त्योहारों का विशेष महत्व है। होली का त्योहार लोगों में भाईचारा बढ़ाता है । इस दिन लोग अपने सभी मतभेद भुलाकर एक-दूसरे को गले लगाते हैं । 
कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर प्रचारक अरुणेश , नगर कार्यवाह डॉक्टर अम्बरीष दुबे , चंद्रपीड मिश्रा , किशन , सुनील , प्रिंस गुप्ता , हिमांशु शर्मा, प्रियंका मिश्रा, अंशु यादव मोनिका तिवारी, दिनेश यादव, भानु प्रताप सिंह , मदन देववंशी , प्रवीण बरनवाल , वीरेंद्र गुप्ता , मुरलीधर यादव , अरविंद तिवारी , हर्ष त्रिपाठी , पूर्णिमा सेठ , मिती बरनवाल , आदि लोग मौजुद रहे ।