बुधवार, 12 मार्च 2025

मऊ :स्नेहा कुशवाहा कांड को लेकर मऊ में निकला कैंडिल मार्च।।||Mau:A candle march was taken out in Mau regarding the Sneha Kushwaha case.||

शेयर करें:
मऊ :
स्नेहा कुशवाहा कांड को लेकर  मऊ  में निकला कैंडिल मार्च।।
हत्या कर सबूत मिटाने की साजिश है। 
दो टूक : मऊ जनपद के सासाराम की 17वर्षीय बेटी स्नेहा कुशवाहा जो मेडिकल प्रवेश परीक्षा (NEET) की तैयारी रामेश्वरम गर्ल्स हॉस्टल भेलूपुर वाराणसी में रहकर कर रही थी। जिसकी एक फरवरी 2025 को निर्मम हत्या कर दिया गया था। इस हत्या के विरोध में विकास विश्वकर्मा के नेतृत्व में जनपद मऊ के सोनीधापा मैदान से गाजीपुर तिराहे आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
 विकास विश्वकर्मा ने कहा कि यह एक सुनियोजित हत्या है और दोषियों को बचाने के लिए इसे आत्महत्या का रूप दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्नेहा के माता-पिता ने वाराणसी प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
पुलिस मामले की जांच में टालमटोल कर रही है। कुशवाहा समाज इसे हरगिज बर्दाश्त नहीं करेगा। सुरेंद्र मौर्य ने कहा घटना की तस्वीर जो सामने आयी थी उसको देखकर यह कहीं से नहीं लगता है कि यह आत्म हत्या हैं बल्कि हत्या कर सबूत मिटाने की साजिश है। इसमें हॉस्टल संचालक व पुलिस दोनों ही शामिल है। जब तक दोषियों को सजा नहीं मिलती,तब तक कुशवाहा समाज चैन से नहीं बैठेंगा।जे पी मौर्य ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी जी के संसदीय क्षेत्र की यह घटना अत्यंत पीड़ादायक है। परिजन पोस्टमार्टम से पहले बेटी का शव देखना चाहते थे तथा पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव को घर ले जाना चाहते थे,लेकिन पुलिस ने वाराणसी में ही अंतिम संस्कार करने का दबाव बनाया जिसके चलते उन्हें मणिकर्णिका घाट पर अंत्येष्टि करनी पड़ी। यह दुर्भाग्यपूर्ण है और कहीं न कहीं प्रशासन दोषियों को बचा रही है। दिनेश मौर्य ने कहा कि यह जघन्य अपराध है और सरकार इसको छुपाने का प्रयास कर रही है।यदि स्नेहा कुशवाहा को न्याय नहीं मिलता है तो आने वाले समय में कुशवाहा समाज भारतीय जनता पार्टी से सुदसमेत हिसाब चुकता करेगा।जिला सचिव नरेंद्र कुशवाहा ने कहा कि भाजपा का “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” का नारा सिर्फ धोखा है।आज कुशवाहा समाज की एक बेटी के साथ अन्याय हुआ है और भाजपा इस घटना में शामिल लोगों को बचाने का कुत्सित प्रयास कर रही है।सुभाष मौर्य ने कहा कि इस घटना की निष्पक्ष जांच तथा इसमें सम्मिलित लोगों के खिलाफ तत्काल कार्यवाही करने की मांग किया 
इस  दौरान  दिनेश मौर्य, लल्लन मौर्य ,हरिंदर मौर्य, सुखनंदन मौर्य, शैलेश मौर्य, जय मौर्य ,सुरेंद्र मौर्य सुभाष मौर्य, जंग बहादुर मौर्य, मनीराम मौर्य, राम चंद्र मौर्य जी वकील साहब डॉ जे पी मौर्य, विकास विश्वकर्मा समेत कई दर्जन  लोग उपस्थित रहे