मऊ :
ईद उल फितर की धूम,ईद की नमाज के बाद गले मिलकर दी एक दूसरे को बधाई।।
।।देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक : जनपद मऊ क्षेत्र मे विभिन्न इलाको में सोमवार को ईद का त्योहार बड़ी धूम धाम से मनाया गया। ग्रामीण इलाको के तमाम मस्जिदों में नमाज अदा करने के बाद धूमधाम से ईद का त्योहार मनाया गया। लोग एक दूसरे को गले लगाकर बधाई दी। मऊ, कोपागंज, मोहम्मदाबाद, घोसी मधुबन, इंदारा, कसारा, अदरी, खालीसपुर, शाहपुर आदि मुस्लिम गांवों के मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गई और क्या फिर जश्न का दौर शुरू हो गया। लोगों में भारी उल्लास देखने को मिल रहा है। नए कपड़े पहनकर लोग एक दूसरे के घर जा रहे हैं। ईद के मुबारक मौके पर बारगाह-ए-खुदाबन्दी में नमाजियों ने सजदा किया। उन्होंने मुल्क और कौम की तरक्की के लिए अल्लाह से दुआ की। क्षेत्र में चांद के दीदार के बाद से ही हर तरफ ईद की खुशियां में डूबने लगे। सुबह ईदगाह के लिए नमाजी पहुंचे और ईद की नमाज शुरू हुई। नमाज के बाद मुल्क और कौम की तरक्की के लिये दुआ कराई। बाद में नमाजियों ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।
इस दौरान सैकड़ों मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। नमाज के बाद लोगों ने दुकानों पर खरीदारी की। बच्चों के खिलौने खरीदे। इस दौरान प्रशासनिक व्यवस्था भी गलियों व मस्जिदों पर पुलिस के जवान ने निगाहे लगाए रहे। इंदारा गांव के करिमाबाद मुहल्ले में हिन्दू भाइयो ने तहे दिल से अपने मुस्लिम भाइयो को ईद की बधाई दी व एक दूसरे के गले भी मिले।