मऊ :
मनमाने काम को लेकर ठेकेदार ने सभासद प्रतिनिधि को दी धमकी।
◆मामला अधिशासी अधिकारी,चेयर मैन तक पहुंचा।
दो टूक : मऊ जनपद के कोपागंज नगर पंचायत मे सड़क निर्माण मे घटना समाग्री लगाने को लेकर एक ठेकेदार द्वारा सभासद प्रतिनिधि के बीच कहासुनी और गाली-गलौज करने और धमकाने का मामला सोशल मीडिया पर वायरल होते ही तूल पकड़ लिया है। उधर मामले को रफा-दफा करने को लेकर ईओ चेयरमैन प्रतिनिधि कोशिश में लगे है।
विस्तार:
नगर पंचायत कोपागंज के वार्ड नंबर तेरह के सभासद प्रतिनिधि बुद्धिराम राजभर है। इनके वार्ड में गन्दे पानी के निकाली के लिए नाला का निर्माण चल रहा है। बताया जाता है कि शनिवार को सभासद प्रतिनिधि निर्माण स्थल पर पहुंचे और गलत जगह पर नाला निर्माण किए जाने का विरोध करते हुए काम रोकवा दिया। जैसे ही जानकारी ठेकेदार को हुई तो तो उसने सीधे सभासद प्रतिनिधि के मोबाइल पर धमकियां देते हुए कहा कि काम होने दो नही तो तुम्हें ठीक कर दूंगा।